मन्नू साहू नरहरपुर- भाजपा मंडल नरहरपुर दा्रा डीएसपी पद पर चयनित विनायक मरकाम का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष मुकेश संचेती ने कहा की नरहरपुर ब्लांक के सुदूर ग्राम आछीडौंगरी के निवासी युवा विनायक मरकाम का वर्ष 2021 मे सिविल सेवा परिक्षा मे सफलता हासिल कर डीएसपी पद पर चयनित होना समूचे नरहरपुर क्षेत्र के गर्व का अनुभूति करा रहा है,
संसाधनों के अभाव मे विनायक मरकाम जी ने पढ़ाई कर इस सफलता को हासिल किया यह इस बात को साबित करता है की सफलता के सुविधा नहीं संघर्ष और दृण इच्छाशक्ति मायने रखती है मुकेश संचेती ने विनायक मरकाम जी को इस सफलता के लिए पुरे भाजपा परिवार नरहरपुर क्षेत्र की ओर से शुभकामनाएँ दी ।
इसी कड़ी मे डीएसपी पद पर चयनित विनायक मरकाम ने बताया की उनकी प्रारंभिक शिक्षा दुधावा के स्कूल मे हुई पिता श्री प्रेम लाल मरकाम जामगांव मे शिक्षक के पद पर पदस्थ है पिता जी चाहते थे की मैं डाक्टर बनूँ पर मेरी इच्छा पुलिस विभाग मे जाने की रही जिस पर मैंने मेहनत किया विनायक मरकाम ने आगे बताया की हमारे गाँव मे कोई अधिकारी नहीं है इसलिए मेरी पढ़ाई पर गाव वालों को काफ़ी भरोसा रहा और माँ पिता जी गुरजनो के साथ गाँव वालो का सबसे बड़ा सहयोग रहा जो मुझे इस मंज़िल को पाने मे मेरा हौसला बढ़ाया और आगे चल मैं प्रयास करूँगा की क्षेत्र के युवा इस तरह पढ़े और आगे बड़ समाजसेवा करे
उद्बोधन मे जिला मंत्री हीरा मरकाम ने कहा की जनजाति समाज से चयनित विनायक मरकाम ने पुरे समाज को गौरवान्वित किया है उन्होंने आगे कहा की हमरे सुदूर अंचल के छोटे से ग्राम आँछीडोंगरी निवासी विनायक मरकाम द्वारा सिविल सेवा परीक्षा में 274 वां रेक प्राप्त कर डीएसपी जैसे महत्व पूर्ण पुलिस प्रसनिक पद में चयनित हुए है यह निश्चित ही हम सब के लिए गैरव की बात है उनके अथक प्रयास व सकारात्मक सोच से ग्रामीण अंचल से निकल कर डीएसपी पद पर चयनित होना उनकी काबिलियत सराहनीय योग्य है इनके इस पद पर चयनित होने से गांव, ब्लॉक के साथ साथ अपने माता पिता का नाम रोशन किया!
इसी कड़ी मे विजयेंद्र शुक्ला संतोष भास्कर सुशीला सिन्हा रामकुमार पटेल शीतल साहू ने भी अपना विचार रख विनायक मरकाम को बधाई प्रेषित की इस सम्मान समारोह मे डीएसपी पद पर चयनित विनायक मरकाम जी को शाल श्रीफल भेंट कर व भाजपा मॉडल नरहरपुर की ओर से सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया इस सम्मान कार्यक्रम मे मंडल महामंत्री धनेश कौंशिक मंडल कार्यकारिणी सदस्य मोहन शर्मा सह कोषाध्यक्ष हेमंत साहू मिडीया प्रभारी भीमराज स्वर्ण पंचू राम साहू मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण साहू मंत्री रमेश साहू पूर्व पार्षद मन्नू साहू राजेश नाग कमलेश यादव आदी इस कार्यक्रम मे उपस्थित रहे।
Tags
सफलता की कहानी