संभाग स्तरीय सर्व आदिवासी समाज का बैठक कल - प्रकाश ठाकुर संभागीय अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग

संतोष मरकाम ब्यूरो प्रमुख बस्तर संभाग- कल दिनांक 2/07/2023 दिन रविवार को गीदम रोड स्थित वन विद्यालय के पास बुढ़ादेव गुड़ी में सर्व आदिवासी समाज का बैठक रखा गया है। बैठक में बस्तर संभाग के पदाधिकारियों के साथ-साथ प्रदेश के पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे निम्न बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया जाएगा 21 जून 2023 को सर्व आदिवासी समाज के द्वारा पांच बिंदुओं 
(1) पाचवी अनुसूची क्षेत्रों में स्थानीय आरक्षण बहाल कर स्थानीय मूल निवासियों की भर्ती।
(2) भू राजस्व संहिता की धारा 165 (6) (2) के लिए दिनांक 23 अगस्त 2016 में दिए गए स्पष्टीकरण को अपास्त/ निरस्त किए जाने।
(3) पेसा नियम 2022 में आवश्यक सुधार कर संशोधन किए जाने के संबंध में।
(4) भारत सरकार द्वारा वन संरक्षण अधिनियम 1980 में संशोधन के लिए लाया गया वन संरक्षण संशोधन विधेयक 2023 वापस लिए जाने।
(5) वन अधिकारों की मान्यता अधिनियम 2006 के तहत मान्य किए गए सामुदायिक वन संसाधन क्षेत्र सीआरपीएफ में से जमीन अधिग्रहण होने पर प्रदाय किए जाने वाली मुआवजा पर स्पष्ट निर्देश हो।
उपरोक्त पांच बिंदुओं को लेकर माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम पर ज्ञापन सभी जिला दण्डाधिकारियों को सौपा गया था ज्ञापन में हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तो 15 दिवस का मियाद दिया गया है लेकिन अभी तक शासन का कोई प्रतिक्रिया नहीं है इसलिए बैठक में आगामी रणनीति तय किया जाना है साथ-साथ भारत सरकार के द्वारा भारत में सामान नागरिकता संहिता लाने की तैयारी में जो समस्त नागरिकों के ऊपर एक जैसा कानून लागू होगा यदि UCC लाया जाता है तो निश्चित ही एक समान कानून के दायरे में समस्त आदिवासी समुदाय भी आएगा इसके आने से क्या सकारात्मक अथवा नकारात्मक परिणाम होंगे इस संबंध में समाज के सभी पदाधिकारी, बुद्धिजीवियों के साथ आवश्यक विचार करने हेतु बैठक रखा गया है। आप सभी समुदाय गोड़, मुरिया, माड़िया कोया, धुरवा, हल्बा, दोरला, गदबा, गुण्डा, परजा, उरॉव, कंवर, भतरा, परधान, सवरा, कमार, पारधी, कडंरा, पठारी, ध्रुव गोड़, ओझा, कुड़कू समाज के सामाजिक पदाधिकारी एवं अधिकारी / कर्मचारियों से अपील है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा हेतु आवश्यक रूप से सभी समाज के पदाधिकारी एवं समाज प्रमुख, युवा साथी उपस्थित होवे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post