दिनेश साहू चारामा- राज्य पोषित योजना के घटक बाड़ी विकास योजना के तहत ग्राम डेड़कोहका में क्षेत्र की जनपद सदस्य अमिता बंजारे के कर कमलों से सब्जी बीज ,फलदार पौधे और वर्मी कम्पोस्ट खाद का वितरण किया गया।
पोषण को मद्येनजर रखते हुए जैविक सब्जी उत्पादन हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वानिकी विभाग द्वारा संचालित बाड़ी विकास योजना के तहत ग्राम पंचायत डेढ़कोहका में 65 कृषको को चयनित कर आम, कटहल, नींबू, सीताफल एवं अमरुद के फलदार पौधे तथा बरबट्टी, भिण्डी एवं हल्दी इत्यादि के बीजो के साथ-साथ गौठान से उत्पादित वर्मी खाद का वितरण किया गया ।
उघानिकी विभाग से प्रभारी उद्यान अधीक्षक अरविन्द कुमार कुर्रे के द्वारा विभाग द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं की जानकारी दी गई एवं किसान भाइयों के घरों एवं खेतों में सब्जी और फलों की पैदावार कैसे बढ़ाई जा सके उसकी भी विस्तार से जानकारी दी गई ।
इस कार्यक्रम मे ग्राम पंचायत डेड़कोहका के सरपंच
रासूक लाल ध्रुव , कृषक मित्र प्रकाश चंद जैन , कृषक भुवन लाल सिन्हा, भगवान सिह ठाकुर; गंगा ध्रुव, प्रितम सिन्हा, नद्रकिशोर सिन्हा, सुरोती सिन्हा सहित
उघानिकी विभाग से प्रभारी उद्यान अधीक्षक अरविन्द कुमार कुर्रे, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्रीमती मेघा ठाकुर, प्रशिक्षित माली अघन सिंह कुमेटी, कृषि मित्र प्रकाश व अन्य किसान भी उपस्थित रहे।
Tags
वितरण