विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- निजात अभियान के अन्तर्गत मस्तूरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की आंखडीह में भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बेचा जा रहा है सूचना पर तत्काल मस्तूरी पुलिस द्वारा आंखडीह में रेड कार्यवाही किया गया।
जहां अवैध महुआ शराब बिक्री करने रखें इतवारी टंडन के कब्जे से 2 नग 20 - 20 लीटर वाली पीले रंग के प्लास्टिक जैरी कैन के अंदर 1-1 जरी केन में 3-3 लीटर वाली प्लास्टिक की पन्नी में भरा 6-6 नग हाथ भट्टी से बनी महुआ शराब कुल 12 नग प्लास्टिक पन्नी में भरा कुल मात्रा 36 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर वजह सबूत के आधार पर अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपीत-इतवारी टंडन पिता खोलबुलवा टंडन उम्र 26 वर्ष साकिन आकडीह थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर ( छ. ग. ) उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रविंद्र अनंत, प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे, आरक्षक शशीकरण कुर्रे, एवं मयुरेश वैष्णव का सराहनीय योगदान है।
Tags
गिरफ्तार