दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विकासखंड दुर्गुकोंदल अंतर्गत ग्राम गुमड़ीडीह मे दिनांक 04 जुलाई 2023 को लगभग दो बजे नागरिक हरसिंग (उम्र 45 वर्ष) और बुपेश (उम्र 35 वर्ष) निवासी ग्राम सूरन मेहरा थाना छोटे बेटिया जिला कांकेर (छ.ग.) मोटरसाइकिल (क्रमांक सीजी 19 बीई 9849) पर सवार राज्य मार्ग- 25 दुर्गकोंदल से होकर सूरन मेहरा जा रहे थे।
तभी दुर्भाग्यवश मोटरसाइकिल सवार का नियंत्रण खोने के कारण मोटरसाइकिल उक्त रोड़ पर गिर गयी। जिसके सूचना मिलती ही बीएसएफ पोस्ट गुमड़ीडीह 178 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के जवान घटना स्थल पर पहुच गये। बीएसएफ के जवानों ने मोके पर देखा की दोनों घायल व्यक्तियों के हाथ घुटने और चेहरे पर गम्मीर चोट आयी है।
जिसके बाद बीएसएफ के जवानों ने मोके की नजाकत को देखते हुए उक्त दोनों घायल व्यक्तियों को तत्काल रूप से बीएसएफ के प्रशिक्षत नर्सिंग सहयोगियों के द्वारा प्राथमिक उपचार प्रदान किया।
जिससे उनकी जान बचाई गयी और उन्हें नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र तक पहुंचाने में उनकी सहायता प्रदान की गयी। बीएसएफ की यह सौहादपूर्ण कार्य समाज के प्रति अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को दर्शता है और बीएसएफ हमेशा अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाता रहा है और भविष्य में भी ऐसे कार्य को करती रहेगी।
Tags
स्वास्थ्य