भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और चन्द्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा देने की मांग को लेकर राज्यपाल के नाम से बस्तर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन.......छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम बस्तर संभाग ब्यूरो प्रमुख- भीम आर्मी के संस्थापक चन्द्रशेखर आजाद पर हमला करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने और चन्द्रशेखर आजाद को Z+ सुरक्षा दिए जाने के लिए बस्तर कलेक्टर महोदय के माध्यम से राज्यपाल महोदय जी को ज्ञापन और मांग की गई।
भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर आजाद पर दिनांक 28/06/2023 को सहारनपुर के देवबंद में अज्ञात हमलावरों ने आजाद समाज पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी पर सुनियोजित जानलेवा हमला किया गया है, जो बेहद गम्भीर दुखदाई मुद्दा है। 
भीम आर्मी संस्थापक आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी द्वारा पूर्व में कई बार अपनी सुरक्षा व जान के खतरे के सम्बंध में सहारनपुर एस. एस. पी. वा डी.जी.पी. पुलिस लखनऊ व मुख्यमंत्री महोदय को रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया गया था, परन्तु शासन-प्रशासन ने उनकी सुरक्षा को जानबूझकर गम्भीरता से नहीं लिया जो बहुत ही निराशाजनक है, शासन-प्रशासन की शिथिलता पूर्ण के कारण ही यह घटना घटित हुई है। शासन-प्रशासन के ढुलमुल रवैया के कारण ही प्रदेश में ऐसी घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। भीम आर्मी संस्थापन आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी बहुजन समाज के लाखों लोगों की आस्था और विश्वास है एवं उक्त घटना के कारण समाज के लाखों लोगों की भावनाओं को गहरा आघात पहुँचा है।
भीम आर्मी लगातार आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा की मांग करती रही है, इस मांग पत्र के माध्यम से हम प्रार्थीगण आपसे विनम्र निवेदन करते है कि उक्त मामले की गम्भीरता को समझते हुये उक्त मामले का तुरन्त कार्यवाही कर अमल में लाई जाये एवं दोषियों के विरूद्ध रासुका के तहत् भी कार्यवाही अमल में लाई जाये तथा आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी की सुरक्षा को पुख्ता करते हुये उन्हें स्पेशल Z+ सुरझा अविलम्ब उपलब्ध कराई जाये ।
समस्त बहुजन समाज की और लाखों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुये प्रार्थीगण की उक्त मांगों के आवेदन दिया गया।
1. उक्त घटना के दोषियों को तुरन्त गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध रासुका की कार्यवाही अमल में लाई जायें।
2. आदरणीय चन्द्रशेखर आजाद जी को गृह मंत्रालय से स्पेशल Z+ सुरक्षा उपलब्ध कराई जायें।
3. उक्त मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाकर जल्द से जल्द दोषियों को सजा दिलवाई जायें।
इस दौरान भीम आर्मी बस्तर संभाग सुभाष देवराव मेश्राम, बस्तर जिला अध्यक्ष प्रकाश आजाद, अनुसूची जाति जनजाति अखिल भारतीय परीसंघ बस्तर जिला अध्यक्ष सतीश वानखड़े, जगदलपुर शहर अध्यक्ष सूरज सागर, मीडिया प्रभारी मनीष बघेल, मसीह समाज उपाध्यक शैलेह शाह, मसीह समाज मीडिया प्रभारी अनिमेष दास, प्रमोद दास, गोपाल नाग, अजय बघेल, किशन कुमार, मन्नू, शिवम उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post