संजय शेंडे ब्यूरो प्रमुख MMC- दिनांक 26.06.2023 को थाना औंधी क्षेत्रांतर्गत नक्सल प्रभावित संवेदनशील ग्राम जामडी में पुलिस अधीक्षक रत्ना सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुपलेश कुमार एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मानपुर मयंक तिवारी के दिशा निर्देश पर आइटीबीपी एवं थाना स्टाफ औंधी के द्वारा 27 वी वाहिनी आइटीबीपी के कमांडेंट विवेक कुमार पांडे असिस्टेंट कमांडेंट अजीत सिंग एवं थाना प्रभारी औंधी उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार नेताम एवम स्टाफ की उपस्थिति में कम्युनिटी पुलिसिंग और नशामुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत मेडिकल कैंप वा जन चौपाल लगाकर उपस्थित ग्रामीण एवं बच्चों को मौसमी बीमारियों का लगभग 150 महिला पुरुष एवम बच्चो का इलाज कर दवाई वितरण किया गया ।
वही कटहल नींबू आअमरूद आदि के पौधे वितरण कर नशीली दवाओं के दुरुपयोग तथा उसके दुष्प्रभाव शराब,तंबाखू ,गुड़ाखू , गांजा, भांग,अफीम सेवन के बुरे प्रभाव के बारे में तथा छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजना हमर बेटी हमर मान अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों एवम बच्चो को उनके कानूनी अधिकार संबंधी जानकारी दी गई।
और वर्तमान में हो रहे सायबर क्राईम, एटीएम फ्राड, वाट्सअप फ्राड, केवाईसी, लाटरी लगने के नाम पर, फेसबुक इस्टाग्राम मे अंजान लोंगों से अपना आधारकार्ड, बैंक खाता नंबर साझा न करने तथा शराब सेवन कर वाहन न चलाने, बाइक में तीन सवारी सफर न करने, फेरी वाले, कंबल व अन्य सामग्री बेचने वाले, सोना चांदी गहनो की सफाई के नाम पर धोखाधडी करने वाले अंजान लोगों के गांव में आने पर पुलिस को तत्काल सूचना देने कहा गया।
पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी एवं थाना प्रभारी का मोबाइल नंबर ग्रामीणों को दिया गया , गुड टच बैड टच ,पॉक्सो एक्ट ,शरीर संबंधी अपराध, अभिव्यक्ति मोबाइल ऐप, तथा व्हाट्सएप पर संदिग्ध अंतर्राष्ट्रीय नंबरों से आने वाले स्कैम कॉल्स, के बारे में एवम यातायात नियमों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। छत्तीसगढ़ शासन की अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में और भविष्य में निकलने वाली सरकारी नौकरी अन्य वेकेंसी के बारे में जानकारी दी गई ।
Tags
जनचौपाल