सुनील महापात्र सरायपली बसना- सरायपाली के ग्राम पंचायत इच्छापुर मे मनरेगा तालाब का कार्य नौ तप्पा गर्मी के कारण बंद किया गया था। वही इसी बीच स्थानीय ग्रामीणों द्वारा तालाब का मिटटी उर्वरक मिट्टी है करके अपने अपने खेतो के लिए मिट्टी को जेसीबी व ट्रैक्टर लिया गया। तभी ऐ बात सरपंच को पता चली तब सरपंच द्वारा ग्रामीण किसानों को मना किया गया कि यहां का मिट्टी ना ले जाए लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव का तालाब है और यह मिट्टी अच्छा उर्वरक है और हमारे उपयोग लायक है तो हम यहां मिट्टी ले जाएंगे। इसी बीच काम चलते वक्त किसी के द्वारा फोटो लिया गया और कहा गया कि यह कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी व ट्रैक्टर से कराया गया।
गांव किसानो ने कही ऐ बात
गांव के किसानों को पूछने पर महेश नायक, श्री राम नायक, विधृया नायक, सुमित उपाध्याय, गिरधारी नायक ने बताया कि यह हमारे गांव का तालाब है इसका मिट्टी उर्वरक है जिससे हमारे खेत के लिए हम किसानों ने मिलकर जे सी बी , व ट्रैक्टर लगाकर अपने खेतों के लिए है। इसमे पंचायत द्वारा किसी प्रकार का कोई फर्जी काम नही किया गया है और न ही फर्जी मास्टर रोल भरा गया है जितने दिन तक काम हुआ है उतना दिनों तक मास्टर रोल भरा गया है गांव के किसानों द्वारा जे सी बी व ट्रैक्टर का काम हुआ है उसका फोटो उठाकर बदनाम किया जा रहा है।
Tags
खबर