एक कदम शिक्षा की ओर- स्कूल भर्ती अभियान, ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में निशुल्क कोया बुक बैक (लाइब्रेरी) कैरियर मार्गदर्शन केंद्र हो रहा संचालित......छत्तीसगढ़ समाचार TV

संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- छत्तीसगढ़ शासन ने भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल प्रवेश उत्सव को 10 दिन आगे बढ़ा दिया है आइए इस 10 दिन में आप हम सब मिलकर एक कदम शिक्षा की ओर थीम को लेकर हर गांव गली मोहल्ले के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें और उन्हें स्कूलों में भर्ती करवाएं।
जो बच्चे पढ़ाई करना नहीं चाहते उन बच्चे को शिक्षा के महत्व को समझाएं और जिन बच्चे के माता-पिता बच्चे को पढ़ाना नहीं चाहते ऐसे माता-पिता को भी बच्चे के भविष्य और शिक्षा के महत्व को समझाएं और बच्चों को स्कूल में प्रवेश लेने के लिए प्रेरित करें ताकि हमारे पारा हमारे गांव हमारे ब्लॉक जिला राज्य शिक्षित हो। कोरोना काल में हमारे ऐसे कई बच्चे हैं जो शिक्षा को त्याग दिए पढ़ाई करना ही छोड़ दिये।
वर्तमान में देखने को मिलता है। कई बच्चे आठवीं पांचवी पढ़ाई कर के छोड़ देते हैं और कई बच्चे ऐसे हैं जो 10 वी 12 वी में एक बार फेल हो जाने के बाद पढ़ाई को ही त्याग देते हैं ऐसे बच्चों को शिक्षा के महत्व को समझाते हुए उन बच्चों को प्रेरित करें कि वह नजदीकी स्कूलों में अपना प्रवेश ले और अपना पढ़ाई प्रारंभ करें शिक्षा पाने के लिए कोई उम्र नहीं होता इसलिए आप हम सब लोगों को शिक्षा की ओर अग्रसर करें और हमारे जिला को शिक्षित बनाएं, बच्चों के शिक्षा को लेकर अगर किसी भी प्रकार की परेशानी होता है।आर्थिक स्थिति पुस्तक खरीदने में परेशानी तो निश्चित रूप पर हमसे संपर्क करें हम भरपूर कोशिश करेंगे कि वह अपना शिक्षा के सपनों को साकार कर सके। शिक्षा को देशभर में बढ़ावा देने के लिए कोया भुमकाल क्रांति सेना भारत के मार्गदर्शन पर युवा प्रभाग बडेराजपुर के द्वारा बच्चों के पढ़ाई निरंतर आगे बढ़ते रहें इस मुहिम को लेकर कोडागांव जिला के बड़े राजपुर ब्लॉक मुख्यालय विश्रामपुरी में निशुल्क कोया बुक बैक (लाइब्रेरी) कैरियर मार्गदर्शन केंद्र 2021 से संचालित हो रहा है जिसमें प्रतिदिन 20 से 25 कंपटीशन प्रतियोगिता तैयारी करने वाले बच्चे आकर के तैयारी कर रहे हैं एवं 400 से अधिक निश्चित समय के लिए बुक बैक से पुस्तक यीशु करवा कर घर ले जाकर पढ़ाई कर रहे हैं। इसे अधिक से अधिक प्रचार करें ताकि भटकते हुए बच्चे आ करके अपना सपना साकार कर सके इस मुहिम में लगातार हमारे क्रांतिकारी साथी काम कर रहे हैं अश्वनी कांगे संस्थापक कोया भुमकाल क्रांति सेना भारत, मार्गदर्शक नारायण मरकाम, फुलसिंह मरकाम बीआरसी बडेराजपुर, संतोष कोयतुर मरकाम कुलपति कोया बुक बैक विश्रामपुरी, हरिश्चंद्र नेताम प्रभारी कोया बुक बैक विश्रामपुरी, उपाध्यक्ष लखन मरकाम स्थानीय समिति कोया बुक बैंक विश्रामपुरी, जगत मरकाम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कोंडागांव, तरुण नेताम अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग बडेराजपुर, मोती नेताम, बलदेव नेताम, अशोक नेताम, अजय मरकाम संतु मरकाम, लक्ष्मण मरकाम,मनकु सॉरी मिथिलेश नेताम, सुश्री पुनम सलाम, ईश्वर मरकाम, सूर्यकांत समरथ, विकी चांदेकर, संतोष नेताम एवं समस्त KBKS परिवार इस मुहिम पर काम कर रहे हैं ताकि हमारे बच्चे हमारे युवा साथी शिक्षा की ओर आगे बढ़े, इस मुहिम पर हमारे एक जांबाज़ समाजसेवी क्रांतिकारी साथी जो बुक बैंक का थीम था जो आज हमारे बीच नहीं रहे दादा पेन वासी बिदेश नेताम जिन्होंने घर परिवार को त्याग कर समाज के उत्थान के लिए लगातार कार्य किये आज उसके मिशन और उसके मार्गदर्शन को लेकर हम निश्चित रूप पर यह प्रयास कर रहे हैं कि उनके जो मुहिम था हर युवाओं को एक साथ जोड़ना और समाज के लिए संगठित करना हम प्रयास कर रहे हैं कि निश्चित रूप पर उनकी मुहिम कामयाब हो। आप हम सब मिलकर शिक्षक को आगे बढ़ाएं और अपने आसपास के बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post