विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में विधानसभा वार कांग्रेस की वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन को लेकर आज मस्तुरी विधानसभा के जयरामनगर मंडी सभागार में बैठक लिया गया।
वर्चुअल प्रशिक्षण शिविर को लेकर चर्चा में प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से विधानसभा चुनाव के विभिन्न विषयों पर चर्चा किया जाएगा शिविर के माध्यम से विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली समस्या सेक्टर जोन व विधानसभा क्षेत्र में उपस्थित पदाधिकारियां भाग लेंगे।
प्रशिक्षण शिविर 19 जून 2023 दिन सोमवार को समय सूबह 10 बजे से शाम 06 बजे मस्तुरी विधानसभा के जयरामनगर उपज मंडी प्रांगण में होगा।
बाताया गया कि वर्चुअल मीटिंग में PCC चीप मोहन मरकाम, CM भूपेश बघेल,PPC प्रभारी कुमारी शैलजा वर्चुअल में जुडेंगे।
कार्यक्रम में मस्तुरी पूर्व कांगेसी विधायक दिलीप लहरिया,मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नागेद्र राय,सीपत ब्लॉक अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर,जयरामनगर कृषि उपज मंडी अध्यक्ष शंकर यादव,कृषि मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे,पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष विरेन्द्र शर्मा, किसान उपाध्यक्ष परस चंद्राकर, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अमित पान्डेय, वरिष्ठ कांगेसी मनोहर कुर्रे, जिला पंचायत सदस्य किरण यादव,अ.ज.महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष सुकृता खुंटे कमल डहरिया, गिरजा शंकर जोहर,अशोक राजवाल,पुतन दुबे,अमृत राठौर,मुकेश बंजारे, उदय भार्गव,विशंभर खुटे, गणेशदत्त राजू तिवारी,मेघराम खांडेकर,देवेंद्र कृष्णनन, रितुराज भार्गव,देवसिंह पोर्ते,बलीराम पटेल,उमेश पटेल उपस्थित रहे।
Tags
बैठक