सुनील महापात्र सरायपाली/बसना- सरायपाली विधानसभा सभा के स्थानीय विधायक किस्मतलाल नंद ने ग्राम पंचायत छिबर्रा के आश्रित ग्राम सुकड़ा पहुँचकर रथ यात्रा महोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और सीसी रोड़ निर्माण एवं रंगमंच निर्माण हेतु उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण व स्थानीय विधायक किस्मत लाल नंद के आतिथ्य में भूमिपूजन संपन्न हुआ।
ग्राम पंचायत छिबर्रा में पुल-पुलिया, सीसी रोड़, विकास कार्य हेतु कुल 74 लाख रुपये की निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है l अपने संबोधन में विधायक नंद ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। गांवों में मूलभूत सुविधाओं की ओर प्राथमिकता के साथ ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने गांव में कराए गए विकास कार्यों को गिनाते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कमी नहीं हुई है। पिछले साढ़े चार सालों में सड़क, पानी, बिजली, शिक्षा के क्षेत्र में ग्रामीणों की मांग के अनुसार कार्य कराए गए हैं। विधायक नंद ने भूपेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए बनाई गई योजनाओं से खेती किसानी की ओर लोगों का फिर से झुकाव हो रहा है। बता दे कि विधायक नंद इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा कर जनसंपर्क कर रहे हैं। किसानों एवं ग्रामीण क्षेत्र में भेंट मुलाकात कर समस्याओं से रूबरू होकर उनकी निराकरण का सतत प्रयास कर रहे हैं विधायक नंद ग्रामीणों की समस्या के निराकरण के लिए प्रमुखता से हर संभव प्रयास में लगे हुए हैं। सीसी रोड़, रंगमंच निर्माण की स्वीकृति दिलवाकर उनका भूमिपूजन किए हैं। इस विकास कार्य के लिए ग्रामीणों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर जिला सयुक्त महामंत्री मनोरंजन भोई, इंटक महामंत्री सादराम पटेल, वरिष्ठ नेता संग्राम केसरी पवार, सरपंच रत्ना बाई खुटे ज़ जगत राम बरिहा, चंद्रहास साहू, अंतर्यामी बरिहा, साधुराम बरिहा, सनातन महापात्र, रेशम प्रधान, समेत गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Tags
भूमिपूजन