दिनेश साहू चारामा छत्तीसगढ़ समाचार TV - छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज होती नजर आ रही है सोमवार 26 जून से प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बूथ चलें हम अभियान की शुरुआत हो चुकी है ।
बूथ चलें हम अभियान के तहत पूरे प्रदेश भर के विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली प्रत्येक बूथ पर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेने पार्टी के नेता पहुँच रहे हैं ।
इस अभियान के शुरुआत होते ही बस्तर के सभी 12 विधान सभा के बूथ की जानकारी लेने के लिए जिला ब्लॉक व जोन स्तर के प्रभारियों के साथ कांग्रेस पार्टी के नेता बूथ पर पहुंचने लगे हैं । जिसके मद्देनजर आज भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मचान्दूर में बूथ स्तर पर किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी कुमारी शैलजा मौके पर पहुंची उनके आगमन पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर गाजे बाजे के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया इस दौरान उनके स्वागत के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी,प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम,रायपुर विधायक व संसदीय सचिव विकास उपाध्याय,राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव,राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य नरेश ठाकुर,बस्तर विकास प्राधिकरण के सदस्य बिरेश ठाकुर,भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मंडावी,कांकेर के पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा,जिला कांग्रेस कमेटी कांकेर की अध्यक्ष सुभद्रा सलाम,जिला पंचायत कांकेर के अध्यक्ष हेमंत ध्रुव,वरिष्ठ कांग्रेसी बसंत यादव,विजय ठाकुर,सुनील पुरी गोस्वामी,विजय तिवारी,गौतम लुंकड़ सहित नगर पंचायत चारामा के एल्डरमेन अमृत देवांगन,सत्यजीत यादव,जनपद पंचायत चारामा की सदस्य संतोषी सिन्हा,अम्बिका सिन्हा,मोहित नायक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
बूथ चले हम अभियान