दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचारTV- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस विकासखंड दुर्गकोंदल मुख्यालय के उन्मुक्त खेल मैदान में योग साधको की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ महतारी के छाया चित्र पर पूजन वंदन के पश्चात योग सामान्य प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया।
विदित हो कि विगत 9 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा, हैं जिसका जनपद स्तर पर भव्य आयोजन किया जाता है।प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी उन्मुक्त खेल मैदान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संजय वस्त्रकार सदस्य इंटरनेशनल न्यूरोपैथी संगठन,खंड प्रमुख पतंजलि योग समिति एवं बालमुकुंद साहू द्वारा योग का अभ्यास कराया गया।योगाभ्यास के पश्चात योग शिक्षक संजय वस्त्रकार द्वारा समस्त उपस्थित योग साधको को योग संकल्प कराया गया।
जिसके पश्चात प्राचार्य एस डी दास ने उपस्थित योग साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस प्रकार से हमने योग संकल्प लिया है इसे हम अपने जीवन में उतारे और प्रतिदिन कम से कम पांच मिनट अवश्य योग करें।यह पांच मिनट हमारे जीवन को बदल सकता है।21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बीएसएफ 178 वी बटालियन दुर्गुकोंदल में योग प्रोटोकॉल का योग शिक्षक शंकरदास नागवंशी द्वारा अभ्यास कराया गया।
इसी प्रकार कोड़े कुर्सी बीएसएफ कैंप में डॉ बीरेंद्र भदौरिया एवं आयुर्वेद औषधालय बरहेली में रंजीता करसालिया,द्वारा एवं हाटकोंदल में ईश्वर साहू,बीएसएफ 178वी बटालियन सीओबी कोदापाखा में शिवप्रसाद बघेल योग शिक्षकों के द्वारा योगाभ्यास कराया गया।कार्यक्रम में प्राचार्य एस डी दास,एस पी कोसरे खंड शिक्षा अधिकारी,आर आर यादव खंड स्रोत समन्वयक,आर के किशोरे पंचायत इंस्पेक्टर,डॉ मनोज किशोरे,डॉ चंदन बैरागी,हरीश नागराज,प्रमोद यादव ,संघमित्रा नाथ,पूजा हलदर व बड़ी संख्या में शिक्षक बच्चे व ग्रामीण सम्मिलित हुए।
Tags
योग दिवस