सुनील महापात्र सरायपाली / बसना- कल रात सरायपाली स्थित गुरुनानक चौक में एक अत्यंत वृद्ध व्यक्ति कार से टकराकर घायल हो गया था स्थानीय लोगो के दबाव की वजह से कार मालिक ने वृद्ध को प्राथमिक उपचार करवा कर वापस लाकर गुरुनानक चौक स्थित एक बंद पड़ी हुई दुकान के सामने लाकर वापस छोड़ दिया।
इसके बाद कार मालिक ने भी अपनी जिम्मेदारी से भी मुंह मोड़ लिया क्योंकि चोट अत्यंत गंभीर थी वृद्ध अर्ध बेहोशी की हालत में था इसलिए वह कुछ करने में असमर्थ था हिल भी नहीं पा रहा था वह रात से लेकर सुबह तक भूखा प्यासा रहा यहां तक कि उस वृद्ध के ऊपर लाल चटियां भी चलने लगी थी जैसे ही इस सपूर्ण घटना की जानकारी थाना प्रभारी आशीष वासनिक को मिली उन्होंने तत्काल थाने से उनकी सहायता के लिए पुलिस और एंबुलेंस भेजा गया और पुलिस प्रशासन द्वारा एंबुलेंस से स्थानीय सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया और स्वयं वासनिक द्वारा बीएमओ कोसरीया को उस वृद्ध के बेहतर से बेहतर इलाज के लिए कहा गया तथा स्वयं उपस्थित होकर उस वृद्ध के इलाज करवाने की स्वयं से जिम्मेदारी ली
सरायपाली पुलिस के द्वारा किए गए मानवीय कार्य के लिए समस्त सरायपाली में पुलिस प्रशासन को तारीफ़ हो रही है।
Tags
मानवता का परिचय