मनीराम सिन्हा नरहरपुर- नरहरपुर के ग्राम राजपूर में ग्राम संगठन के दीदियों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग एवं प्रदान संस्था के सहयोग से महावारी स्वस्छता दिवस 2023 का आयोजन किया गया । इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ रीतू गायकवाड, डिम्पल गजबिये (काउंसलर), महिला बाल विकास विभाग से सुश्री गंगा पोया, प्रदान संस्था से हेमंत,नितिन,शुभम एवं समस्त प्रशिक्षक एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के माध्यम से माहवारी के संबंध में समझ विकसित किया गया, जिसमें महावारी क्या है, माहवारी दिवस क्यों मनाया जाता है साथ ही इससे फैली क्या भ्रांतियां है और समाज में इसके बारे में जानकारी होना और चर्चा होना क्यों आवश्यक है का समझ बनाया गया । डॉ रीतू मैडम एवं पोया मैडम द्वारा माहवारी के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया एवं दीदियों के द्वारा आये विभिन्न प्रश्नों एवं भ्रांतियों का विस्तार से सरलता पूर्वक समझाया गया । इसके साथ - साथ सलाह भी दिया गया कि माहवारी के समय कुछ भी समस्या होने पर अपने परिजनों से खुलकर चर्चा करें एवं अस्पताल में चेक कराए और किसी प्रकार का दवाई बिना डॉक्टर के सलाह के न लेवें ।
Tags
आयोजन