नये शिक्षा सत्र के बेहतर क्रियान्वयन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी ने तिल्दा विकासखंड के समस्त प्राचार्यों समन्वयकों पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों की ली बैठक.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा-जिला शिक्षा अधिकारी रायपुर आर. एल. ठाकुर ने तिल्दा विकासखंड के समस्त प्राचार्यों समन्वयकों पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान पाठकों की बैठक लेते हुए उपस्थित समस्त लोगों को आगाह किया कि सामुदायिक सहभागिता और जन-सहयोग को विश्वास में लेकर शाला का संचालन बेहतर रुप से किया जा सकता है। 
सत्र की शुरुआत में ही पाठ्य-पुस्तक और गणवेश वितरण की तैयारी कर जन प्रतिनिधियों के द्वारा वितरण कराना सुनिश्चित करें। यह जानकारी देते हुए अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि इस अवसर पर शुरूआत में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए शपथ दिलाई और नोडल प्राचार्यों को माह में दो बार संकुल की बैठक लेने के निर्देश दिए, साथ ही शाला सुरक्षा के सभी आयामों के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा बहुत ही महत्वपूर्ण है।
 मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के तहत 91 करोड़ का कार्य इस जिले को स्वीकृत हुआ है। निर्माण एजेंसियों के साथ सामन्जस्य बनाते हुए समय पर कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। भवन की सुरक्षा बहुत अहम है। लेआउट जानकारी में होनी चाहिए। नि:शुल्क सरस्वती सायकल योजना के तहत सायकल वितरण समय सीमा में पूर्ण हों। जिला शिक्षा अधिकारी ने शाला समिति की बैठक में कम उपस्थिति के संबंध में कहा कि आप लोग अपने समयानुसार बैठक बुलाते हैं जिस समय वे अपने कार्य में लगे रहते हैं, प्रयास करें कि बैठक उनके समय और तिथि में हों। हर शिक्षकों को अपने से अन्य विषयों पर भी कमांड होना चाहिए। इन सबके अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित अन्य विषयों पर भी विस्तार-पूर्वक चर्चा की। जाति, निवास और आय प्रमाण-पत्र समय सीमा में बनें। शाला - प्रवेश, शाला त्यागी, नियमित उपस्थिति, मध्याह्न भोजन, राष्ट्रीय पर्व, स्थानीय तीज-त्यौहार, शाला कैलेंडर, अवकाश और अन्य संबंधित विषयों पर चर्चा करते हुए उन्होंने अपेक्षा के साथ उपस्थित शिक्षकों से निवेदन किया कि वे अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अपनी संस्था के नाम ऊंचा रखने के लिए कोई कसर बाकी ना रखें। विकासखंड शिक्षा अधिकारी बी. एल. देवांगन,सविशिअ. एल. के. जाहिरे, डा. आर्य, बीआरसीसी शर्मा जी के अतिरिक्त 340 शिक्षक - शिक्षिकाओं का आभार प्रदर्शन करते हुए जाहिरे जी ने कहा कि हमारे जिला शिक्षा अधिकारी लगातार पांच घंटे तक शिक्षा विभाग के विभिन्न योजनाओं के संबंध में अविरल जानकारी दी, हम विश्वास दिलाते हैं कि उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post