छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का सिमगा में मासिक बैठक संपन्न.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा- छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन का मासिक बैठक बलौदा बाजार जिला , नगर पंचायत सिमगा के विश्राम गृह  में प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल के आतिथ्य में संपन्न हुआ। उक्त बैठक में छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल ने कहा कि पत्रकार समाज का एक दर्पण है जो समाज की गतिविधियों को उजागर करता है । उन्होंने कहा कि पत्रकारिता जगत स्वतंत्र एवं निर्भिक आधार शिला है ।
पत्रकार को निर्भिक , स्वतंत्र रूप से समाज के चेहरा को उजागर करना चाहिए । प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू कर पत्रकारों को एक सुरक्षा कवच भेंट किया है जो कि तारीफे काबिल है । पत्रकार गण जो कि विभीन्न समस्याओं से जुझते हुए अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन कर रही है जिसके चलते जान माल का खतरा बना रहता है ,अब पत्रकार सुरक्षा कानून से स्वतंत्र पत्रकारिता को गति मिलेगी  । मासिक बैठक क़ो प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार बघेल के अलावा प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे ने भी संबोधित किया ।इस अवसर  पर छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के पत्रकारों ने रायपुर जिला , तिल्दा-नेवरा नगर में पत्रकार भवन निर्माण हेतु प्रस्ताव रखते हुए प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल को एक परिपत्र सौंपा । प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल की आश्वासन के अनुकुल बहुत जल्द ही तिल्दा-नेवरा के पत्रकारों को पत्रकारों भवन‌ की सौगात मिलेगी । मासिक बैठक के उपरांत छत्तीसगढ़ मिडिया एशोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार बघेल एवं प्रदेश महासचिव अखिलेश रात्रे दामाखेड़ा के  कबीर धाम में माथा टेका वहीं शिक्षा के स्तर पर जोर देते हुए कबीरधाम क्षेत्र में  यूनिवर्सिटी खोलने पर बल दिया है । बैठक में रायपुर जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह राजपूत, जिला सचिव चंद्रशेखर यदू, विधानसभा महासचिव धीरेन्द्र जायसवाल विधानसभा मिडिया प्रभारी अजय नेताम, सिमगा ब्लाक प्रभारी थानेश्वर साहू, तिल्दा ब्लांक अध्यक्ष प्रेम कोशले, ब्लाक कोषाध्यक्ष हरिराम मार्कंडेय, पवन बघेल अमजद खान ,पप्पू साहू ,लुकेश पटेल ,सौरभ यादव दिलीप वर्मा ,सहित अन्य पत्रकार उपस्थित थे ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post