दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- तेंदूपत्ता संग्राहकों के लिए कांग्रेस सरकार ने एक और बड़ी सौगात दे दी है। ग्रामीणों की मांग पर इस बार पुनः तेंदूपत्ता संग्राहकों को तेंदूपत्ता तोड़ाई का भुगतान बैंक के माध्यम से न हो कर हितग्राहियों को नगद भुगतान होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के घोषणा के बाद तेंदूपत्ता संग्राहकों में खुशी का माहौल है।और संग्राहकों ने सीएम भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और भानुप्रतापपुर विधायक सावित्री मनोज मंडावी का आभार व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि तेंदूपत्ता का भुगतान बैंक के माध्यम से होता था।जिससे राशि आहरण करने के लिए ग्रामीण बैंक का चक्कर लगाते थे,परन्तु बैंक में लंबी लाइन और आये दिन लिंक फैल की समस्या से जूझना पड़ता था।जिससे राशि आहरण करने के लिए काफी मसक्कतो का सामना करना पड़ता था। जिससे ग्रामीणों ने विधायक सावित्री मनोज मंडावी से मिलकर तेंदूपत्ता नगद भुगतान करने की मांग की थी।विधायक ने ग्रामीणों को समस्या को गम्भीरता से समझा और सीएम वन मंत्री को पत्र लिखकर ग्रामीणों की समस्या से अवगत कराते हुए नगद भुगतान की मांग की थी।और सोमवार को सीएम भूपेश बघेल ने घोषणा करते हुए तेंदूपत्ता संग्रहको को एक बड़ी सौगात दे दी है।जिससे ग्रामीणों ने सीएम भूपेश बघेल, वन मंत्री मोहम्मद अकबर और विधायक सावित्री मनोज मंडावी का आभार जताया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिह आंचला विधायक प्रतिनिधि हुमन सिंह मरकाम जिला पंचायत सदस्य अमिता उयके शांति बघेल जनपद सदस्य धनीराम ध्रुव मुकेशवरी नरेटी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महिला मोर्चा सविता उयके सरपंच धनेश नरेटी अनुज खरे आनंद तेता मीडिया प्रभारी राजू सिंघोडिया ब्लॉक कांग्रेस युवा कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश महावे आदिम जाति सहकारी समिति अध्यक्ष श्री रामबघेल तोरण दुगा,रजमन कोवाची जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री गोपी बढ़ाई, संयुक्त सचिव मुन्ना सिन्हा, ढालसिह पात्र,पुसाऊ राम दुगा ने बताया कि तेंदूपत्ता का नगद भुगतान करने की मांग लेकर विधायक से मांग किया गया गया था। और राशि आहरण करने के लिए बैंक संबंधित हो रही परेशानियो से अवगत कराया था। विधायक ने आश्वस्त किया था कि इस समस्या का समाधान करते हुए जरूर मांग पूरी की जाएगी। और अंततः सोमवार को सीएम ने घोषणा करते हुए तेंदूपत्ता नगद भुगतान का एलान कर दिया।जिससे तेंदूपत्ता संग्राहकों में काफी खुशी है।
गौरतलब है की तेंदू पत्ता की राशि हितग्राहियों के खाते में आने से हितग्राहियों को बैंक में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था।कई बार तो बारी आते ही लिंक फैल हो जाता था।जिससे काफी परेशानियो का सामना करना था।लेकिन अब तेंदूपत्ता का नगद भुगतान होने से हितग्राहियों को राहत मिलेगी और बैंक के चक्कर नही लगाने पड़ेंगे।
सावित्री मनोज मंडावी विधायक-कहा है कि-तेंदूपत्ता का नगद भुगतान करने की मांग ग्रामीणों ने की थी।जिसपर मुख्यमंत्री, वन मंत्री को पत्र लिखकर नगद भुगतान करने की मांग कर ग्रामीणों की मांग और समस्याओ से अवगत कराया था।उस दरमियान सीएम ने आश्वस्त किया था कि जल्द मांग पूरी होगी।और अंततः सोमवार को को सीएम ने नगद भुगतान की घोषणा कर दी है। कार्यालय छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी समिति मर्यादित से प्रबंध संचालक ने पत्र जारी करते हुए हितग्राहियो को सूचना दी है।
ग्रामीणों ने की थी नगद भुगतान की मांग-तेंदूपत्ता का भुगतान नगद होने से ग्रामीणों में काफी हर्ष है। ग्रामीणों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वन मंत्री मोहम्मद अकबर एवं भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सावित्री मनोज मंडावी के प्रति आभार व्यक्त किया है।
Tags
आभार