दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- शाला प्रवेश उत्सव के पूर्व तैयारी के संबंध में दुर्गुकोंदल के खंड शिक्षा अधिकारी एस.पी. कोसरे सहायक खंड शिक्षा अधिकारी अंजनी मांडवी एवं खंड स्रोत समन्वयक राम रतन यादव लगातार बैठक ले रहे हैं।
आज माध्यमिक शाला के समस्त प्रधान पाठकों को अवगत कराया गया कि शाला भवन की साफ सफाई, शौचायलयों की साफ सफाई,शालामें रंग रोगन, मध्यान भोजन कक्ष की साफ सफाई कार्यालयीन कार्य हेतु आवश्यक दस्तावेज की खरीदी ,गणवेश एवं पुस्तकों के वितरण सभी पंजीयों का संधारण के संबंध में, नव प्रवेशी बच्चों के स्वागत एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी एवं सहायक खंड शिक्षा अधिकारी ने सविस्तार से दी एवं सभी प्रधान पाठकों को निर्देशित किया गया कि इस सत्र शाला संचालन बहुत ही उमंग और हर्शोल्लाश के साथहोना आवश्यक है। नव प्रवेशी बच्चों का तिलक वंदन लगाकर के स्वागत करेंगे एवं मुंह मीठा कराएंगे क्योंकि शाला एक मंदिर है और उसे मंदिर के देवता बच्चे होते हैं अतः समस्त प्रधान पाठकों को आवश्यक निर्देश दिया गया की पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती जावे ।बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी शुरू से करने हेतु प्रेरित करें। बच्चों के पुस्तकों एवं कॉपियों में कवर लगाने तथा कार्यालय के सभी पंजों में भी आवश्यक रूप से कर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। मध्यान भोजन संचालित करने वाले समूह को भी निर्देशित किया जा रहा है की बरसात के पूर्व सभी समान बदलें किसी प्रकार के पुराने तेल एवं मिर्च मसाले का उपयोग शाला में ना किया जावे। इस बैठक में माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्री शिवलाल बघेल श्री पंचम राम नरेटी योगेंद्र फरदिया, माखनलाल प्रजापति,बाल सिंह रावटे, बृजलाल मंडावी, राम प्रसाद उसेडी, नरेंद्र दुर्गे ,महादेव कोर्राम मेरसिंह कोमरा, सुंदरलाल चुरेंद्र, मंगलुराम कवाडे ,श्रीमती सुनीता कुंजाम, श्रीमती कमला नरेटी ,श्रीमती सरस्वती गायकवाड ,श्रीमती कुंती खोबरागड़े के साथ सभी प्रधान पाठक उपस्थित रहे।
Tags
बैठक