विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- मस्तुरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पाराघाट में स्थित राशि पावर प्लांट के श्रमिकों ने ग्राम पंचायत पाराघाट के सरपंच प्रदीप सोनी से प्लांट द्वारा भेदभाव पूर्ण सुरक्षा एवं अन्य समस्याओं को लेकर शिकायत की जनप्रतिनिधि होने के कारण ग्राम के सरपंच प्रदीप सोनी ने श्रमिकों की वेतन विसंगति एवं सुरक्षा पर प्लांट का ध्यानाकर्षण कराने के उद्देश्य से दिनांक 09/06/2023 को लेटर प्लांट प्रबंधन को दिया गया था।
👉सरपंच का कहना
इस समस्या को लेकर सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि प्लांट में अभी हाल में ही बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 06श्रमिक बुरी तरह झुलस गए थे रही बात सुरक्षा की तो श्रमिकों को जूता तो प्रदान किया जाता है किंतु भी पैसा उनके सैलरी से लगभग 900 रुपए काट लिए जाते हैं जो की एकाउंट डिपार्टमेंट हेड सुब्रत सरकार के द्वारा किया जाता है जो भी जानकारी मुझे प्रदान की गई है वह गलत है व इस प्लांट में लोकल लोगों को महत्व नहीं दिया जाता है तथा जो बाहर से लोग आते हैं बिना डिग्री के उनकी सैलरी लोकल श्रमिकों से दुगना कर दिया जाता है जब श्रमिकों की सुरक्षा का थोड़ा भी ध्यान होता तो जूते व अन्य के पैसे उनसे नहीं लिए जाते एवं इनके द्वारा ग्रामीणों को यह कहकर भी डराने की कोशिश प्रबंधन द्वारा की जाती है और कहते है कि हमारे द्वारा आसपास के जनप्रतिनिधि, अधिकारी तथा प्रेस वालों को मैनेज करके प्लांट चलाया जा रहा है यदि प्लांट अपने ही बताए अनुसार 14 लाख रुपए खर्च करती तो क्या श्रमिकों से जूते का पैसा काटा जाता यह पूर्ण रूप से ग्रामीण और अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है इनके द्वारा यह भी कहा जाता है कि आप लोग कभी हमारे खिलाफ नहीं जा सकते वरना अंजाम भुगतना पड़ेगा करके बोला जाता है।
👉प्लांट के अकाउंटेंट का कहना
इस आरोप पर जब प्लांट के अकाउंटेंट सुब्रत सरकार से बात किया गया तो उन्होंने जूते के पैसे नहीं लिए जाते कर के आरोप का खंडन करते हुए कहा की हमारे पास प्रूफ है कि हम जूते का पैसा नहीं लेते लेकिन
एक बात उन्होंने कहा कि किसी किसी मजदूरों से ठेकेदारों द्वारा रकम मिलने की शिकायत प्राप्त हुई है जिसे हम पता करेंगे।
👉श्रमिकों का कहना
इस विषय में प्लांट के श्रमिकों से बात किया गया तो उन्होंने अपना अकाउंट प्रूफ दिखाते हुए कहा कि हमारे अकाउंट से ₹900 जूता का प्लांट द्वारा काटा जाता है जिससे हमें परेशानी और तकलीफ होती है।
Tags
गुहार