दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने अपने विधानसभा क्षेत्र में पुनः एक बार 68 लाख रुपयों के विकास कार्यों की सौगात दी है । विधायक अनूप नाग की अनुशंसा पर बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण मद से अंतागढ़ विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत अंतागढ़ एवं कोयलीबेड़ा के विभिन्न देवस्थलों का मरम्मत कार्य एवं कई नवीन देवगुड़ियो के निर्माण कार्य सहित कई विकास कार्यों की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है ।
अंतागढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटगुबला के गढ़मावली मातागुड़ी मरम्मत कार्य के लिए 3 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बिनापाल के मां दंतेश्वरी मातागुड़ी के मरम्मत कार्य के लिए 5 लाख रुपए एवं ग्राम पंचायत बिनापाल के बिनापाल पहाड़ में संरक्षण एवं संवर्धन कार्य के लिए 10 लाख रुपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
👉50 लाख रुपए की लागत से 10 पंचायतों में किया जाएगा नवीन देवगुड़ियों का निर्माण
विधायक नाग ने आदिवासियों की श्रद्धा और आस्था का सम्मान करते हुए पुनः अपने अनुशंसा से क्षेत्र के आदिवासियों के देवस्थलों का कायाकल्प करने का बेड़ा उठाया है । ग्राम पंचायत भैसासुर में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कढ़ाईखोदरा के पेवारी में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत जेठेगांव के नवागढ़ में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत लामकन्हार के लामपुरी में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत उदनपुर के मुरनार में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत चंगोड़ी में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत टिमनार में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कामता के उपर कामता में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत बड़ेपिंजोरी के सेमरगांव में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए, ग्राम पंचायत कोतकुड के बागझर में नवीन देवगुड़ी निर्माण के लिए 5 लाख रुपए सहित कुल 10 देवगुड़ी निर्माण के लिए 50 लाख रुपए की विधायक अनूप नाग के अनुसंशा पर स्वीकृति प्राप्त हुई है ।
Tags
सौगात