दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचारTV- रक्तदान को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान के तहत कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल में 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया गया। उक्त अवसर पर प्राचार्य डी.एल. बढ़ाई ने इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य को छात्र-छात्राओं के बीच साझा किया रक्तदान से होने वाले विभिन्न फायदे से अवगत कराया।
छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि किसी जरूरतमंद व्यक्ति मदद करना पुण्य से कम नहीं होता है। किसी को खूना देना मतलब रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता। जागरूकता कार्यक्रम के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के सभी अधिकारी, कर्मचारी व छात्र-छात्राओं ने ज्यादा से ज्यादा संख्या में रक्तदान शिविर में जाकर रक्तदान किए।
Tags
रक्तदान दिवस