सरायपाली मे आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों का किया गया सम्मान.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

सुनील महापात्र सरायपाली/बसना- आम आदमी पार्टी के पदाधिकारीयों का सम्मान समारोह आज गीता भवन में सम्पन्न हुआ जहां सभी पांच ब्लाक अध्यक्ष, पच्चीस सेक्टर प्रभारी तथा पंद्रह नगरपालिका के वार्ड प्रभारीयों का तथा वरिष्ठ सदस्यों का गीता भवन में लोकसभा प्रभारी संतोष चंद्राकर, लोकसभा सचिव संजय यादव , ब्लाक अध्यक्ष आशिक हुसैन ने पुष्प माला पहना कर सम्मान किया तथा उन्हे उनके पद की न्युक्ति पत्र व आईडेंटी कार्ड दिया गया।
सभी सेक्टर प्रभारीयों को दस से बारह गांवों की तथा वार्ड प्रभारीयों को एक एक वार्ड की जिम्मेवारी दी गयी है इस तरह प्रत्येक ब्लाक अध्यक्ष के अंदर 50-60 गांव आयेंगे और हर ब्लाक अध्यक्ष के अंदर वर्तमान में पांच सेक्टर प्रभारी आते हैं।
आज की बैठक में प्रोजेटर के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को केंद्रीय संगठन मंत्री व राज्य सभा सदस्य संदीप पाठक का संदेश सुनाया गया ।संदेश में सभी नव नियुक्त पदाधिकारीयों में जोश भरते हुए पाठक जी ने बधाई दी तथा 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाले महा रैली के आयोजन पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए सभी ब्लाक प्रभारी सेक्टर प्रभारीयों के माध्यम से गांव गांव जा कर गांव वालों के साथ महा रैली जनसंवाद करना है तथा आमंत्रण पत्र देकर महा रैली में आमंत्रीत करना है तथा जन संवाद में गांव वालों को बताना है कि दिल्ली और पंजाब सरकार के चुनावी वादों को कैसे जमीन में उतारा गया ,क्या क्या सुविधाएं यहां की सरकारें आम जनता को दे रही है ।बिजली,पानी,शिक्षा,स्वास्थ्य आदि मुलभूत स्वीधाओं पर सरकार की उपलब्धियां बताना है तथा छत्तीसगढ़ की सरकार की असफलता तथा वादा खिलाफी को जनता के बिच रखना है । वही 2 जुलाई को बिलासपुर में होने वाले महा रैली में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान संबोधित करेंगे। आज की बैठक में सभी ब्लाक अध्यक्ष व सेक्टर प्रभारीयों तथा वार्ड प्रभारीयों ने बिलासपुर की महा रैली में एक हजार कार्यकर्ताओं को ले जाने का कमीटमेंट किया है। बैठक में उपस्थित नव नियुक्त प्रभारीयों में मो. कलीमुल्ला शेख, किरीत राम अजय,प्रवीण सतपथी, आनंद गोयल, ईश्वर भारद्वाज,रोशन प्रधान, रुखसाना खान, विदृयाधर श्रीवास, शिव प्रसाद, हरेश महानंद, खगेश मिरी, डिगमराम साहू, निर्मल दास,रेशमलाल डड़सेना, मोहम्मद जावेद, मुरारी प्रधान, दिनेश शर्मा, गौतम भोई आदि मौजुद थे।



           

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post