झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज के अध्यक्ष बने गौरीशंकर यादव........छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा- सोमनाथ राज के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव दोबारा चुने गए छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज के प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव जी के आदेशानुसार सोमनाथ राज का अहम बैठक शिवनाथ खारुन नदी के पवित्र संगम धार्मिक स्थल राधाकृष्णा यादव समाज मंदिर परिसर सोमनाथ धाम मे रखा गया।
जिसमे जिलाध्यक्ष राम लाल यादव एवं जिला निर्वाचन आधिकारी पथरीगढ परी क्षेत्र के पदाधिकारी एवं सोमनाथ राज अंतर्गत आने वाले 122 गांव व 18 पार अध्याक्ष एवं समस्त पदाधिकारियो की उपस्थित मे सर्व प्रथम भगवान श्री राधाकृष्ण की पुजा अर्चना आरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
तत्पश्चात आए हुए अतिथियो का पुष्पमाला एवं यादवी पगड़ी पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया सोमनाथ राज के अंतर्गत आने वाले समस्त 122 गांव के 18 पार के अध्यक्ष एवं समस्त पदाधिकारीयो द्वारा सर्व सम्मति से निर्विरोध गौरीशंकर यादव जी को दोबारा अध्यक्ष चुना गया वही प्यारे लाल यादव को उपाध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी दी गई गौरीशंकर यादव ने कहा लगातार दुसरे कार्यकाल के लिए छत्तीसगढ झेरिया यादव समाज सोमनाथ राज का अध्यक्ष चुना जाना बहुत ही सम्मान की बात है मै गर्व के साथ कह सकता हु कि पहले कार्यकाल के दौरान सोमनाथ राज के प्रबंध कारिणी समिति एवं समस्त पदाधिकारियो का बिशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसके तहत यादव समाज द्वारा निर्मित पंचमुखी मंदिर व्यवस्था समाज विकास एवं समाज संगठन की दिशा मे एवं आदर्श विवाह साथ ही मेधावी छात्र छात्राओ का सम्मान कोविड महामारी के दौरान जरूरतमंद को सहयोग प्रदान करते हुए हर सुख दुख मे भागीदारी बने गौरीशंकर यादव इस दिशा मे हमारे सम्माननीय प्रदेश अध्यक्ष जगनिक यादव जी का समय समय पर हमे विशेष मार्ग दर्शन एवं सहयोग प्राप्त होते रहते है आने वाले समय मे नशा मुक्त समाज निर्माण की दिशा मे पहल करेगे साथ ही युवाओ एवं महिलाओ को संगठन मे विशेष जिम्मेदारी देते हुए कार्यकारणी का विस्तार किया जायेगा वही कार्यक्रम मे मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष रामलाल यादव सभापति दिलीप यादव पथरीगढ परी क्षेत्र अध्यक्ष सहदेव यादव सचिव अर्जुन उपाध्यक्ष राजू टेकराम यादव चैतराम मिलन विशेष द्वारिका संरक्षक रामकिशुन सुखराम फिरतु जगतराम कार्यकारी अध्यक्ष राजू यादव संचालक प्रेमुयादव उपाध्यक्ष धनसिंह सचिव जयराम कोषाध्यक्ष दीनबंधु सियाराम यादव तुकाराम मुरली दुजराम विजय पोषण गिरधन नारायण सनत जग्गु भुरवा चौरेंगा प्रदीप अमरसिंह पुनित शोभाराम महावीर श्रावण नंदू भुरवा कुवरसिंह रूपेंद्र लुक प्रसाद जनक मंतराम सुनील संजय माखन चुनेश घनश्याम लतेल गोवर्धन जगेसर धनसाय भोकु दुकलहा भगवती गोकुल सेऊक विसम्भर खम्भान यादव आदि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post