सुनील महापात्र सरायपली/बसना-विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल एवं दुर्गा वाहिनी ने फूंका आदिपुरुष फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत का पुतला। जिसमे मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष गुड्डू जायसवाल, प्रखंड मंत्री विकाश महापात्र, बजरंगदल के प्रखंड संयोजक मयंक पाणीग्राही उपस्थित रहे।
उनका कहना है कि उन्होंने आदिपुरुष फिल्म का ट्रेलर नहीं देखा था, लेकिन फिल्म के पोस्टर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम, माता सीता और दादा हनुमान को देख मयंक के मन में जिज्ञासा हुई की एक बार यह फिल्म देखी जाए करके लेकिन वहां जाकर उन्हें पता लगा की यह मूवी में कहीं न कहीं राजनीति की खेल खेली गई है। हिंदू धर्म के देवी देवताओं के आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है, अमर्यादित और अपमानजनक भाषा शैली और शब्दों का चयन किया गया है। माता सीता को बिना घूंघट के दिखाया गया और पूरा फिल्म को कार्टुनाइज कर और भी नाना प्रकार की ऐसी घटनाएं हैं जिससे हिंदुओं को आहत हुई और उन्होंने कहा कि इस फिल्म को देखकर लगता नहीं की ये फिल्म हमें अपने वास्तविक इतिहास से परिचय करवा पाएगी । इसी बीच विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल एवं दुर्गा वाहिनी सरायपाली ने फिल्म के डायरेक्टर ओम रावत का पुतला दहन एवं विरोध प्रदर्शन किया । जिसमें दुर्गा वाहिनी के सह संयोजिका प्राची यादव और सुमन यादव, महाविद्यालीन छात्रा प्रमुख स्नेहा राजपूत, कार्यकर्ता रेनुका सिंह, पूजा सेठ और बजरंगदल के सह संयोजक पंकज अग्रवाल और दीपक यादव, प्रचार/प्रसार प्रमुख नवीन देवता, साप्ताहिक मिलन प्रमुख करन अग्रवाल, कार्यकर्ता रोहित शर्मा, राज गोस्वामी, विश्वनाथ प्रधान, श्रीकांत साहू, आदित्य सत्पथी के साथ साथ भारी संख्या में बजरंगदल के कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
Tags
पुतला