पवन बघेल तिल्दा नेवरा- मोहरेगा से हिरमी सड़क मार्ग की जर्जर अवस्था को लेकर क्षेत्रवासियो ने भाजपा के बेनर तले हाईवे पर चक्का जाम किया है।
गौरतलब हो कि बीते सप्ताह आक्रोशित क्षेत्रवासियो ने ग्राम कठिया मार्ग में सड़क की दुर्दशा को लेकर प्रदर्शन किया था इस दरमियान प्रशासन के आश्वासन के चलते चक्का जाम को स्थगित किया गया था। आक्रोशित ग्रामीणों के अनुसार प्रशासन ने एक सप्ताह के अंदर सड़क की पुनर्निर्माण का भरोसा जताया था।
लेकिन सप्ताह बीत जाने के बावजूद पक्की सड़क का पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हुई ,जिससे आक्रोशित भाजाईयो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था । प्रभावित क्षेत्रवासियो का कहना है कि भुपेश सरकार के पांच साल के शासन में कथित सड़क मार्ग का किसी भी तरह का मेंटनेंस नहीं किया गया है आलम यह है कि यह सड़क मार्ग बैल गाड़ी चलने वाले समय को ताजा कर रही है । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा कि राजधानी रायपुर से लगे यह क्षेत्र जहां की सड़कों की हाल बेहाल है ,जो विकास की दंभ भरने वाली भुपेश सरकार को मिथ्या साबित कर रही है । उन्होंने कहा कि कथित सड़क मार्ग की पुनर्निर्माण हेतु मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने दो दफे घोषणा किया है लेकिन अब तक बजट में इसे नहीं लाया गय है । भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा के अलावा खरोरा मंडल भाजपा के अन्य पदाधिकारियों ने भुपेश सरकार पर जमकर बरसते हुए राज्य सरकार पर निशाना साधा है।
Tags
चक्काजाम