विश्वप्रकाश कुर्रे ब्यूरो प्रमुख बिलासपुर- पचपेड़ी विद्युत वितरण केंद्र को उप संभाग बनाने की मांग को लेकर पचपेड़ी के व्यापारी संघ ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
और बताया कि वर्तमान में पचपेड़ी में कनिष्ठ यंत्री कार्यालय पचपेड़ी विद्युत वितरण कार्यालय खुला हुआ है। छ. ग. रा. वि. वि. मर्या पचपेड़ी विद्युत वितरण केंद्र के अंतर्गत लगभग 64 गावों की विद्युत आपूर्ति की जाती है।
एवं पचपेड़ी विद्युत वितरण केंद्र में 17000 अधिक उपभोक्ता ए है। पचपेड़ी से 8 किलोमीटर उत्तर वितरण केंद्र मल्हार एवं 7 किलोमीटर दक्षिण चिल्हाटी में
वितरण केंद्र उपस्थित है। यहां के उपभोक्ताओं को उप संभाग विधुत सहायक यंत्री कार्यालय
संबंधित कार्यों हेतु 30 किलोमीटर दूर मस्तूरी जाना पड़ता है। उक्त कारणों को ध्यान में रखते हुए पचपेड़ी व्यापारी संघ ज्ञापन सौंपा है जहा व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश कुमार खटकर उपाध्यक्ष रमेश सूर्यकांत सचिव रंजीत कुमार समस्त व्यापारी संघ उपस्थित रहे।
Tags
सौंपा ज्ञापन