संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- ग्राम पारोण्ड विकासखंड बड़ेराजपुर, जिला कोंडागांव में बैंगलोर से पहुंचे पीएचडी शोधार्थी गांव के वन क्षेत्र में पाए जाने वाली साल वृक्ष के बारे में बारीकी जानने का प्रयास किये वन क्षेत्रों में पानी वाले साल वृक्ष के बारे में पीएचडी शोधकर्ता को गांव के प्रमुख सियान जगन्नाथ मरकाम के द्वारा बारीकी से जानकारी दिया गया।
और साथ ही साथ युवा साथी लक्ष्मण मरकाम के द्वारा साल वृक्ष के फूल मानव जीवन में कितने महत्वपूर्ण है उसके फुल बीज से होने वाले निकलने वाले तेल के फायदे को बारीकी से पीएचडी शोधकर्ता को बताया साथ ही साथ साल वृक्ष के साथ-साथ कई पेड़ भी थे वन में उन सभी के महत्व को प्राकृतिक जीवन शैली के साथ क्या महत्व है उस सब को बारीकी से अवगत करवाया की उसके फुल पान उसके डाली हमारे जीवन शैली के लिए कितने बड़े महत्व है।
और हम उसे किस तरह से बचाते हैं और किस तरह से उसे उपयोग में लाते हैं ताकि पेड़ को किसी प्रकार की नुकसान ना हो इस पर भी बारीकी से हमारे साथियों के द्वारा अवगत करवाया गया जिसे सुनकर समझ कर शोधकर्ता श्रृति मुंडा ने कहा की मुझे बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दिए निश्चित रूप पर पेड़ पौधे हमारे जीवन के लिए कितने बड़े महत्व है।
उसको आज जानने का अवसर प्राप्त हुआ इसके लिए आप सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापित करता हूं कि आप अपने कीमती समय मुझे दिए इस दरमियान गांव का सियान जगनाथ
मरकाम, युवा लक्ष्मण मरकाम, चंदू मरकाम, महेंद्र मरकाम, चेतन मरकाम उपस्थिति रहे सारथी गोरा जावा का पेज पिलाकर शोधकर्ता को जाने के लिए इजाजत दिये।
Tags
शोधकर्ता