संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- कोया भुमकाल क्रांति सेना (KBKS) कोया ब्लड बैंक का संचालन सन् 2005 से हेल्थ एवं ब्लड डोनर विंग के माध्यम से किया जा रहा है।
हेल्थ एवं ब्लड डोनर विंग में आज तक लगभग 1000 से अधिक सदस्य जुड़ कर ब्लड डोनर पर काम कर रहे है। सभी सदस्य मिलकर आज तक लगभग 10,000 से अधिक मरीजों को निस्वार्थ भाव से ब्लड डोनेट किये हैं और आज भी आए दिन हर रोज ज़रूरत मंद लोगों को रक्त प्रदान किया जा रहा है, इस ग्रुप के कई सदस्यों के द्वारा 35-40 यूनिट बार रक्तदान किया जा चुका है, 2005 से अब तक लगभग 10000 से भी अधिक यूनिट रक्तदान किया जा चुका है, समय समय में कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग के द्वारा स्वास्थ्य को लेकर विभिन्न शिविर का भी आयोजन इस हेल्थ और कोया बल्ड बैंक के माध्यम से गांव गांव में किया जाता है।
कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग के प्रभारी सुश्री देवकुवंर सलाम से चर्चा परिचर्चा के दौरान स्वास्थ्य को लेकर बहुत ही महत्वपूर्ण बातें को अवगत करवाया हम लोगों को ब्लड डोनेट प्रत्येक दिन कर रहे हैं आए दिन हमारे युवा साथी ब्लड डोनेट करने के लिए कहीं न कहीं अस्पताल में जाते हैं।अधिकतर आज तक डिलीवरी महिलाओं को ब्लड दिया गया है।
आज हमें इसको सुधार करने की आवश्यकता है पहले हमारे माताओं को या हमारे बहन बेटियों के समय जब डिलीवरी होता था तो उन्हें ब्लड की जरूरत नहीं पड़ता था लेकिन आज आधुनिक युग होने के बाद भी हमें आए दिन एक बच्चे को पैदा करने के लिए दो से तीन यूनिट ब्लड चढ़ाने की जरूरत पड़ता है यह बहुत ही गंभीर मामला है इसको हमें सुधारने की जरूरत है क्योंकि आज खानपान सही तरीके से नहीं हो पा रहे हैं जो मिल रहा है जैसे भी मिल रहा है उसको हम डकार ले रहे है। खानपान में कई प्रकार की केमिकल पदार्थ की मिलावट देखने को मिल रहा है जिससे हमारे स्वास्थ्य दिनोंदिन बिगड़ते जा रहा है हमारे शरीर का जो विटामिन मिलना है आयरन मिलना है वह समाप्त हो रहा है जिससे हमें हल्का सा भी स्वास्थ्य खराब होता है तो सीधा हमें ब्लड की जरूरत पड़ता है सही तरीके से खानपान नहीं होने की वजह से शरीर के ब्लड रोधक क्षमता दिनोंदिन कम होते जा रहा है आज अधिकतर खासकर महिलाओं के शरीर में 7 से 9 ग्राम के बीच ब्लड रहता है जबकि 10 से अधिक महिलाओं के शरीर में ब्लड होना चाहिए। शरीर में ब्लड नहीं बनने की वजह यह भी हो सकता है कि आजकल कई पदार्थ कीटनाशक दवाई हम अपने खाने वाले हरा सब्जियों में छिड़काव करते हैं और आजकल मार्केट में जो भी सब्जियां मिलता है वह सभी में केमिकल मिलावट खाद्य सामग्री मिलता है इसे भी हमें ध्यान देने की आवश्यकता है।
हमें स्वास्थ्य के सुधार के लिए आयरन मिलने वाले सब्जियों को खाने की आवश्यकता है जिससे हमारे शरीर की क्षमता बना रहे। आज 14 जून विश्व रक्तदान दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं आइए आप सब इस मुहिम पर जुड़िए और जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क ब्लड देकर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं करिए आप हम सब के प्रयास से किसी परिवार के सदस्यों को निशुल्क ब्लड मिले और वह स्वास्थ्य होकर अपने परिवार के साथ खुशहाल जिंदगी व्यतीत करें। और मैं बता दूं कोया ब्लड बैंक एवं हेल्थ विंग केवल बस्तर छत्तीसगढ़ में ही नहीं भारत देश के कई राज्य में संचालित हो रहा है सभी जगह जरूरतमंद व्यक्तियों को निशुल्क ब्लड डोनेट किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है की इस मुहिम में युवाओं के साथ-साथ युवतियों भी बढ़-चढ़कर के हिस्सा लेते हैं ।कोया भुमकाल क्रांति सेना भारत आज स्वास्थ्य के साथ-साथ शिक्षा स्वरोजगार लोगों को अपने अधिकार दिलाने के उपर भी काम कर रहा है
Tags
रक्तदान