KANKER कलेक्टर, एसपी ने ली राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक.....छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विधानसभा निर्वाचन-2023 को शांतिपूर्ण ढंग से सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिले में प्रशासनिक तैयारी शुरू हो गई है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला और पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल ने आज राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर टीम भावना के साथ काम करने के निर्देश देते हुए कहा कि अपने सूचना तंत्र को मजबूत करें और आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखें। 
कहीं भी अप्रिय घटना होने की स्थिति में तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों के मृत्यु अथवा घायल होने पर तत्काल एंबुलेंस बुलाया जावे। ऐसे क्षेत्रों का चिन्हांकन कर लिया जावे, जहां कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है। प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रैली, धरना, प्रदर्शन इत्यादि के लिए अनुमति लिया जाना आवष्यक है। 
अपराध पाये जाने पर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही के निर्देष देते हुए उन्होंने कहा कि प्रतिमाह कम से कम एक बार शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से किया जावे। आम लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करने की नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए कौषल विकास का प्रषिक्षण दिया जा रहा है। क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं का चिन्हांकन उनकी रूचि के अनुसार कौषल विकास का प्रषिक्षण भी दिया जावे। कानून व्यवस्था से संबंधित इस बैठक में अनुविभागवार समीक्षा की गई। इस अवसर पर अपर कलेक्टर कांकेर एस. अहिरवार, अपर कलेक्टर अंतागढ़ बी.एस. उईके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कांकेर अविनाष ठाकुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतागढ़ खोमन सिन्हा सहित सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं थाना प्रभारी मौजूद थे।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post