सुनील महापात्र सरायपाली/बसना- ग्राम पंचायत बारडोली में चल रहे मनरेगा के कार्य में सरपंच और रोजगार सहायक की भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामवासी तपती गर्मी में जनपद पंचायत C E O के पास आवेदन देकर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पहुंचे।
ग्राम पंचायत बारडोली में मनरेगा कार्य में हो रहे भ्रष्टाचार का जांच करने के लिए आज 70 से 80 की जनसंख्या में महिला व पुरुष तपती गर्मी में सरपंच, रोजगार सहायक व उच्च अधिकारी के खिलाफ जांच के आवेदन देने जनपद पंचायत सरायपाली पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी से मिले जिसमें बताया गया कि मनरेगा के अंतर्गत बारडोली में सरार तालाब गहरी करण कार्य हो रहा है, जिसमें 70 से 80 मजदूर कार्य कर रहे हैं जबकि सरपंच, रोजगार सहायक और उच्च अधिकारीयों की मिली भगत से फर्जी मास्टर रोल जारी कर कार्यरत मजदूरो के अलावा अलग से 100 से 150 मजदुरो का फर्जी मास्टर रोल भरा जा रहा है। इस विषय पर कार्यरत मजदूरो द्वारा सरपंच को कहने पर सरपंच द्वारा उच्च अधिकारीयों को कमीशन देकर कार्य लाया हु तो इसका भरपाई के लिए कर रहा हूं बताया।
जिससे कि मजदूरों ने कार्य को छोड़कर सरायपाली पहुंचकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी को ज्ञापन देते हुए दोषियों कार्यवाही करने की मांग किए हैं।