ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति ने चारामा में किया स्वास्थ्य पंचायत एवं जन संवाद सम्मेलन का आयोजन, ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में मितानीनों का सबसे अधिक योगदान - विधायक सावित्री मंडावी

दिनेश साहू चारामा- नगर पंचायत चारामा के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सोमवार 12 जून को विकासखण्ड स्तरीय स्वास्थ्य पंचायत जन संवाद सम्मेलन का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य विभाग के मार्गदर्शन मे उनके अधीन कार्यरत मितानीनों के द्वारा किया गया उनके द्वारा आयोजित इस सम्मेलन में उनके द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र मे किए गए उल्लेखनीय कार्यों की झलकियों के छोटे-छोटे बोर्ड लगाकर सभी का ध्यान आकर्षित किया गया।
 इस अवसर पर उनके द्वारा क्षेत्र की लोकप्रिय महिला विधायक सावित्री मंडावी को आमंत्रित किया गया था उनके आमंत्रण पर कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची विधायक को अपने बीच पाकर सभी बेहद प्रसन्न होकर उनका धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने कार्य के दौरान आने वाली समस्याओं से भी अवगत कराया जिस पर विधायक के द्वारा उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनकर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया वही मितानीनों के द्वारा रानी दुर्गावति सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चारामा में पदस्थ महिला चिकित्सक डॉ स्वाति देवांगन की भी विधायक से शिकायत की गई जिस पर विधायक ने उच्चाधिकारियों से चर्चा कर कार्यवाही के लिए भी आश्वस्त किया । कार्यक्रम में अपने उद्बोधन के दौरान विधायक ने ग्रामीण इलाकों में मितानीनों के द्वारा किये जा रहे बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए उनकी खूब सराहना की उन्होने कहा कि कोरोना काल में भी जब सभी लोग जान के डर से अपनी घरों से नहीं निकल पा रहे थे तब भी मितानीनों के द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए ग्रामीण चिकित्सा व्यवस्था का सुचारू रूप से संचालन करते हुए लोगों की जान बचाने में सहभागी बने रहे । छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ने भी मितानीनों के द्वारा किए जा रहे ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा के लिए उनकी जमकर प्रशन्सा की और उनका हौसला बढ़ाया उनकी सेवा के बीच आने वाली सभी अड़चनों को समय रहते हल करने की भी बात कही । इस अवसर पर जिला पंचायत कांकेर की सदस्य नवली मीना मंडावी, जनपद पंचायत चारामा के अध्यक्ष अरुण मरकाम,नायब तहसीलदार चंद्र कुमार सिन्हा,जनपद सदस्य सत्कार पटेल,नगर पंचायत चारामा के पार्षद रानू कमलेश सेन,एल्डरमेन सत्यजीत यादव,वरिष्ठ कांग्रेसी विनोद साहू,एनएसयूआई के प्रदेश पदाधिकारी महेंद्र नायक सहित बड़ी संख्या में चारामा विकासखंड की मितानीनें उपस्थित रहीं ।

छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post