दिनेश साहू चारामा - केंद्र की मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव ने कहा है कि 2014 व 2019 के आम चुनाव में पूरे देश की जनता को 100 दिन में महंगाई कम करने ,पेट्रोल डीजल व रसोई गैस के दाम आधा करने ,काला धन वापस लाने ,हर साल दो करोड़ों युवाओं को रोजगार देने ,2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने जैसे बहुत सारे अपने लोक लुभावने नारे एवं झूठे वादों के जाल में फांस कर सत्ता में आई मोदी सरकार ने इन 9 सालों में अपना एक भी वादा पूरा नहीं किया और जनता के साथ लगातार छल करते रहे ।
मोदी सरकार के 9 साल मे देश का हर वर्ग परेशान है मजदूर ,किसान, युवा ,बेरोजगार, व्यापारी सभी को अपनी रोजी-रोटी और जीवन यापन के लिए बहुत संघर्ष करना पड़ रहा है आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि देश की सारी सरकारी संपत्ति बिक कर कुछ चुनिंदा लोगों के हाथ में चली गई है मोदी सरकार कि नोटबंदी एवं जीएसटी जैसे फैसलों से आम आदमी एवं छोटे व्यापारियों की स्थिति काफी दयनीय हो गई है मोदी सरकार की जनविरोधी नीति के कारण गरीब आदमी और गरीब एवं अमीर आदमी और अमीर होते जा रहे हैं और समाज में अमीरी गरीबी की खाई बहुत बढ़ गई है मोदी जी अपनी मन की बात तो करते हैं लेकिन जन की बात बिल्कुल नहीं सुनते जिसके परिणाम स्वरूप इन 9 सालों में समाज के सभी वर्गो मे मोदी सरकार की विश्वसनीयता खत्म हुई है देश की सामाजिक समरसता खत्म हो गई व जाति और धर्म के नाम पर दंगे हो रहे हैं जिसका परिणाम है कि आज भाजपा द्वारा मोदी सरकार के 9 साल का जो जश्न मनाया जा रहा है उसमें आम जनता की भागीदारी शून्य है और मोदी सरकार को सबक सिखाने आम जनता 2024 के आम चुनाव का इंतजार कर रही है ।
Tags
राजनीतिक