मनीराम सिन्हा नरहरपुर- दिनाँक 15/6/23 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरहरपुर मे मुख्य चिकित्सा एवम स्वास्थ्य अधिकारी कांकेर डॉ अविनाश खरे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल 82 मरीजों की एनसीडी स्क्रीनिंग की गई ।
बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह ने बताया कि शिविर में मुख कैंसर हेतु 53 मरीज, सर्वाइकल कैंसर हेतु 15 मरीज, 24 मानसिक स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमें हाइपरटेंशन के 15 मधुमेह के 6, सम्भावित सर्वाइकल कैंसर के 4 मरीजों की पहचान की गई। सभी मरीजों को निशुल्क दवाई, परामर्श दिया गया।
एवम सम्भावित कैंसर मरीजों को आगे जांच हेतु जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज अस्पताल कांकेर रेफर किया गया। इस अवसर पर डॉ लोकेश देव हड्डी रोग विशेषज्ञ एवम नोडल अधिकारी एनसीडी, बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, डॉ केके ध्रुव,मानसिक रोग प्रशिक्षित डॉ कमल सिंह राजपूत ऑनकोलॉजिस्ट प्रशिक्षु, डॉ राजेश रामटेके कीमोथेरेपी प्रशिक्षित के द्वारा समस्त मरीजों का इलाज किया गया एवम परामर्श दिया गया। इस अवसर पर डॉ राजीव तारम मेडिकल ऑफिसर, डॉ दिगेश्वर मंडावी मेडिकल ऑफिसर, श्री भीखम साहू बीपीएम, श्री नेत्रपाल साहू आर एम ए, श्रीमती राखी कोर्राम, श्री चंद्रशेखर साहू स्टाफ नर्स एवम समस्त स्टाफ सीएचसी नरहरपुर उपस्थित थे
Tags
स्वास्थ्य शिविर