टुमेश जायसवाल बेमेतरा साजा- जनपद पंचायत कार्यालय में एक लिपिक को उसके सेवानिवृत्ति के बाद पुनः संविदा नियुक्ति पर रखकर उसको दिया जाता है वेतन, मगर उसके वेतन का निर्धारण गलत तरीके से कर नियम विरुद्ध प्रति माह अतिरिक्त भुगतान कर शासन को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। वही मामला सामने आने के बाद भी कार्यवाही के लिए अब तक कोई पहल नहीं किया गया जो समझ से परे है। इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त कार्य मे सभी की मिलीभगत व सहमति से हो रहा है।
जिले के जनपद पंचायत साजा में लिपिक रेवाराम वर्मा ( सहायक ग्रेड 3 ) मे पदस्थ थे जो नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त हो गए, वही उनको संविदा नियुक्ति रखने के लिए आदेश जारी कर दिसंबर 2020 सें सेववृद्धि कर पुनः संविदा पर नियुक्त किया, उनकी नियुक्ति के लिए जनपद पंचायत शाहजहां में सामान्य सभा में अनुमोदन भी किया गया जिसमें उन्हें प्रतिमा ₹20900 वेतन भी दिया जा रहा है जबकि सहायक ग्रेड 3 के संविदा कर्मचारी का वेतन नियमानुसार 14200 रुपय होता है, मगर उन्हें प्रतिमाह 6700रु अतिरिक्त वेतन दिया जा रहा है, इस प्रकार जनपद पंचायत साजा द्वारा अतिरिक्त वेतन देकर शासन को चूना लगाकर आर्थिक रूप से नुकसान किया जा रहा है।
Tags
हेरा - फेरी