पवन बघेल तिल्दा नेवरा- सोने के हार को असली बताकर आर्टिफिशियल हार बेचकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम किरना स्थित सोने चांदी का दुकान संचालित करने वाले होमेश सोनी को आरोपियों ने फोन कॉल करके अपने झांसे में लेकर कहा कि जमीन खुदाई के दौरान पुराना सोने जेवर मिला है चेक कर लो कहकर फिर एक निजी होटल पहुंचे आरोपी ने तिल्दा रेलवे साइडिंग पर असली हार दिखाकर सौदा किया गया।
फिर 10 जून को नकली सोने की हार को 4,18,000/- रूपये सस्ते दाम में बिक्री कर फरार हो गए। पुलिस ने संचालक के शिकायत पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम की मदद से आरोपी सेवाराम सोलंकी, हीरालाल यादव ,नारायण दास उर्फ बिट्टू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया ,जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 4,15,000/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आर्टिफिशियल जेवरात, 01 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सागर राठौर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।
Tags
गिरफ्तार