420,34 IPC का अपराध: असली सोने की हार दिखाकर किया सौदा, आर्टिफिशियल हार बेचकर लाखों रुपए की ठगी, मामले में तीन आरोपी हुए गिरफ्तार......छत्तीसगढ़ समाचार TV

पवन बघेल तिल्दा नेवरा- सोने के हार को असली बताकर आर्टिफिशियल हार बेचकर लाखों रूपये की ठगी करने वाले 03 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि तिल्दा नेवरा थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम किरना स्थित सोने चांदी का दुकान संचालित करने वाले होमेश सोनी को आरोपियों ने फोन कॉल करके अपने झांसे में लेकर कहा कि जमीन खुदाई के दौरान पुराना सोने जेवर मिला है चेक कर लो कहकर फिर एक निजी होटल पहुंचे आरोपी ने तिल्दा रेलवे साइडिंग पर असली हार दिखाकर सौदा किया गया।
फिर 10 जून को नकली सोने की हार को 4,18,000/- रूपये सस्ते दाम में बिक्री कर फरार हो गए। पुलिस ने संचालक के शिकायत पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट टीम की मदद से आरोपी सेवाराम सोलंकी, हीरालाल यादव ,नारायण दास उर्फ बिट्टू को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया ,जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ठगी की नगदी रकम 4,15,000/-रूपये तथा घटना में प्रयुक्त आर्टिफिशियल जेवरात, 01 नग मोबाईल फोन एवं 01 नग दोपहिया वाहन जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। प्रकरण में संलिप्त आरोपी सागर राठौर फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है ।


छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post