पवन बघेल तिल्दा नेवरा- समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम छत्तौद मे पुरानी जर्जर भवन में आयुष : वेलनेस सेंटर, शासकीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। उसी के परिसर मे शासन द्वारा आयुष : वेलनेस सेंटर हेतु नया भवन बनाया जाना है। जिसके लिए नवनिर्मित भवन का निर्माण कार्य कहने को चालु है। जिस पर पीछले लग भग चार महिने से प्रस्तावित ठेकेदार के द्वारा कार्य चालू कर दिया गया है। पर अब तक केवल गेट तोड़कर, निव खोदा गया है और कुछ भी नहीं किया गया है।
ज्ञात हो कि 1 जून, दिन गुरुवार को यहां के कार्यरत कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए बताया कि नवनिर्मित आयुष: वेलनेस सेंटर के लिए सुविधायुक्त भवन निर्माण अब तक पुरा हो जाना था। पर आज पर्यंत तक छत्तौद के इस वेलनेस सेंटर का चार महिने में केवल निव की खुदाई भर किया गया है। निर्माण कार्य के लिए स्वास्थ्य केंद्र, जो कि चारो तरफ से आहाता से घिरे हुए हैं। उसके मेन गेट को निर्माण कार्य के लिए निकाल दिया गया। जिससे परिसर खुला होने से यहां के समान चोरी हो रहा है। वही पेड पौधो को क्षतीपहुच रहा है।
यहां के कर्मचारी पी टी एस दुलर सिंग साहू व फार्मासीस्ट ने बताया कि विडंबना है कि पिछले चार महिने से अभी तक मेन गेट तोड़कर, केवल नीव बस की खुदाई हुआ, बाकी कुछ नही अब तक न ठेकेदार का अता-पता है। न ही इसे देखने, सुध लेने वाले अब तक कोई अधिकारी या जनप्रतिनिधि नही आये हैं। यहा कि इस दशा को देख कोई समझ नहीं आ रहा है।या यह कहे कि अयसे लगता है, कि किसी को कोई मतलब नहीं है। या फिर मनमानी चल रहा है।जबकी बारीस का समय आ रहा है जिससे भवन निर्माण प्रभावित होगा।
Tags
पीड़ा