संतोष मरकाम ब्यूरो चीफ बस्तर संभाग- छत्तीसगढ़ में सर्व आदिवासी समाज अब आरक्षण को लेकर आंदोलन की राह पर है। पांचवी अनुसूची क्षेत्र में स्थानीय आरक्षण सहित अन्य मांगों को लेकर 21 जून से बस्तर संभाग के सभी जिलों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। समाज के मांग पूरी नहीं होने पर आर्थिक नाकेबंदी की चेतावनी दी है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को तेतरखुटी वन विद्यालय के पास सर्व आदिवासी समाज के हुई बैठक में आदिवासी बहुल 5 वी अनुसूचित क्षेत्रों में स्थानीय आरक्षण बहाल करने स्थानीय आधार पर भर्ती अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की जमीन के लीज के संबंध में पेश अधिनियम 2022 के संशोधन और अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ ललित नरेटी ने कहा की हमारा क्षेत्र 5 वी अनुसूचित क्षेत्र है। इसके लिए अलग नियम कानून है। पेशा नियम को आज गांव-गांव तक पहुंचाने की जरूरत है तभी ग्रामसभा सशक्त और मजबूत होगा।
सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग के संभागीय अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में स्थानीय आरक्षण बहाल को लेकर 21 जुन को पूरे प्रदेश में धरना प्रदर्शन और रैली के माध्यम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। सरकार को 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया जाएगा मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन आर्थिक नाकेबंदी की जाएगी।
अनुसूचित क्षेत्रों में गैर आदिवासियों द्वारा आदिवासियों की जमीन को लीज के संबंध में पेसा अधिनियम 2022 के संशोधन को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा कर संशोधन करने की राज्य सरकार को मांग रखेंगे। स्थानीय आरक्षण बहाल की मांग पर सभी को एक साथ एक होकर लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है।
सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष ने बताया की राज्य की पूर्व और वर्तमान सरकार ने आदिवासी समुदाय को शोषण करने का कार्य किया है। आदिवासी समाज ने हमेशा जल जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी है समाज की ताकत के कारण 32% आरक्षण की लड़ाई लड़ी और उसे हासिल किया इसी तर्ज पर वर्तमान में स्थानीय आरक्षण बहाल को लेकर एक साथ लड़ाई लड़ने की जरूरत है। बस्तर और सरगुजा क्षेत्र में हजारों बैकलग पदों पर भर्ती नहीं हुई है इसलिए कुछ नियम बनाकर तत्काल भर्ती कराने को लेकर अभी लड़ाई लड़ने की जरूरत है। अगर सभी साथ में मिलकर लड़ाई लड़े तो निश्चित रूप जीत हमारा होगा ।इस दरमियान बस्तर संभाग सहित प्रदेश के पदाधिकारी भी इस बैठक में उपस्थित रहे सुभाष परस्ते अध्यक्ष सर्व आदिवासी सामाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़ , प्रकाश ठाकुर अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग, तुलसी नेताम संभागीय अध्यक्ष युवा प्रभाग सर्व आदिवासी समाज बस्तर संभाग, बंगाराम सोडी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज जिला कोंडागांव, योगेश नरेटी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला कांकेर, राजकुमार ओयमी अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला दंतेवाड़ा, ललित नरेटी प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग छत्तीसगढ़, तिमोडी लडका, सुरेश कर्मा, बलदेव मौर्या, धीरज राणा, संतु मौर्य, महेश राव मंगल कुंजाम,पप्पू नाग, माया नाग, आदि सर्व आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी समाज प्रमुख उपस्थिति रहे
Tags
समाजिक