दिनेश साहू चारामा- छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 80- भानुप्रतापपुर (अजजा ) अन्तर्गत तहसील चारामा क्षेत्र के समस्त बूथ लेवल अधिकारी एवं सुपरवाईजर को अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राकेश कुमार गोलछा के निर्देशानुसार प्रशिक्षण दिया गया ।
इस दौरान एसडीएम ने कहा है कि सभी बीएलओ अपने संबंधित मतदान केन्द्र के मतदाता सूची एवं मतदान केन्द्र को भलीभाँति अवलोकन कर लें ताकि मतदाता सूची में मतदान केन्द्र नाम व क्रमांक सही हो सके। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी मतदाताओं का सर्वे घर पर जाकर किया जाना है । सभी कर्मचारी इसे प्राथमिकता में लें । जो अपन्जीकृत मतदाता आर्हता तिथी 01 जनवरी 2023 के स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं ऐसे लोगों के नाम फार्म 06 मे भरकर जोड़ें साथ ही मृत या अस्थाई रूप से अन्यत्र कहीं चले जाने वाले मतदाताओं को चिन्हित करके रखें। जिसे पुनरीक्षण के दौरान विलोपन की कार्यवाही करेंगे मास्टर ट्रेनर केजू राम सिन्हा ने बताया कि मतदाता सूची को शत प्रतिशत शुद्ध किए जाने से मतदान प्रतिशत में बढ़ोत्तरी होगी इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कार्य किया जाए । वर्तमान समय में बीएलओ एप्प में मतदान केन्द्र में उपलब्ध सुविधा की अद्धतन कर लें जैसे पेयजल,बिजली,शौचालय,फर्नीचर,छायादर स्थान,सांकेतिक चिन्ह,अक्षान्श देशांत,मतदान केंद्र भवन,फोटो इत्यादि । विगत निर्वाचन को दृष्टिगत मतदान केंद्र के आसपास के माहौल सामाजिक असमाजिक तत्वों की सक्रियता का भी अवलोकन कर अवगत कराएं। इस अवसर पर प्रशिक्षण में तहसीलदार एवं एईआरओ यशवंत कुमार मास्टर ट्रेनर केजू राम सिन्हा निर्वाचन प्रभारी लिपिक लेवाराम टेकाम सहित चारामा तहसील क्षेत्र के 104 बीएलओ एवं सुपरवाईजर उपस्थित रहे ।
Tags
प्रशिक्षण