महेंद्र शर्मा बन्टी डोंगरगढ़- डोंगरगढ़ पुलिस को फिर एक बार बड़ी सफलता मिली है। बता दे कि चिचोला रोड स्थित अग्रवाल प्रोसेस राइस मिल के संचालक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 20 जून से 23 जून के बीच उनके राइस मिल से 200 कट्ठा धान की चोरी हुई है।
जिसकी कीमत एक लाख बीस हजार रुपए बताई गई थी वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की औऱ संदिग्धों पर नजर रखी जा रही थी शक होने पर राइस मिल में काम करने वाले चार आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर आरोपियों ने 200 कट्ठा धान चुराने की बात स्वीकार की आरोपियों ने पुलिस को बताया कि 136 कट्टा धान फेरी वालो को बेंच दिया और 10 - 10 कट्टा धान अपने घर रखे तथा 14 कट्टा धान को बेंच कर उस पैसे को खाने पीने में खर्च कर दिए पुलिस ने आरोपियों से 50 कट्टा धान जप्त कर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है चारो आरोपी डोंगरगढ़ के भूरवा टोला के रहने वाले है।
Tags
मिली बड़ी सफलता