दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़समाचार TV- कंगलू कुम्हार शासकीय महाविद्यालय दुर्गूकोंदल, प्राचार्य डी.एल. बढ़ाई ने बताया कि स्नातक स्तर पर बी.ए. संकाय में राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र व अर्थशास्त्र विषय के लिए कुल 120 सीट, बी.एससी. संकाय में वनस्पति विज्ञान, प्राणीशास्त्र व रसायन शास्त्र विषय के लिए कुल 120 सीट व बी.काॅम. संकाय में सभी अनिवार्य विषयों के लिए कुल 60 सीट निर्धारित है।
प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन www.bvvjdpexam.in में 25 जून तक कर सकते हैं।
27 जून को महाविद्यालय द्वारा प्रवेश मेरिट सूची जारी की जाएगी। प्रवेश मेरिट सूची, आवश्यक दस्तावेज व प्रवेश शुल्क संबंधित जानकारी महाविद्यालय के सूचना पटल पर चस्पा करने के साथ-साथ महाविद्यालय के वेबसाइट - www.govtcollegedurgukondal.in पर भी अपलोड कर दिया जाएगा। पात्र आवेदक आवश्यक दस्तावेज व निर्धारित शुल्क के साथ महाविद्यालय में प्रवेश समिति के समक्ष पालक के साथ स्वयं उपस्थित होकर प्रवेश लेंगे। प्रवेश संयोजक जी. आर. मंडावी सहा. प्राध्यापक हिंदी, बी.ए. के लिए प्रवेश प्रभारी के.एल. मंडावी सहा. प्राध्यापक अर्थशास्त्र, बी.एससी. के लिए प्रवेश प्रभारी डी.एस. कांगे सहा. प्राध्यापक रसायनशास्त्र, बी.काॅम. के लिए प्रवेश प्रभारी याकूब टोप्पो सहा. प्राध्यापक वाणिज्य होंगे।
Tags
प्रवेश