KANKER: कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड में बेहतर परिणाम देने वाले प्राचार्यों को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने किया सम्मानित, पिछले 10 वर्षो का सर्वश्रेष्ट परिणाम......छत्तीसगढ़ समाचार TV

दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- छत्तीसगढ़ माध्यमिक षिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित कक्षा 10 वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में कांकेर जिले के शतप्रतिषत रिजल्ट देने वाले प्राचार्यों को कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा प्रतिक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेटकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल और जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन भी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने हमर लक्ष्य अभियान चलाकर जिले के सभी हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों के प्राचार्यों को परीक्षा के पूर्व बेहरत परिणाम देने के लिए प्रोत्साहित किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप जिले में कक्षा 10वीं एवं 12वीं में बेहतर परिणाम देखने को मिला। 
कक्षा 10वीं में 90.32 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए इसी प्रकार हायर सेकेण्डरी की बोर्ड परीक्षा में 91.47 प्रतिशत परिणाम प्राप्त किये, जो पिछले 10 वर्षों के सर्वश्रेष्ट परिणाम है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा के परिणाम में कक्षा 10वीं एवं 12वीं के पांच विद्यार्थियों ने राज्य के मेरिट सूची में स्थान बनाया। जिले मे संचालित 247 हाई एवं हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में हमर लक्ष्य कार्यक्रम चलाकर बोर्ड कक्षाओं के रिजल्ट में सुधार के लिए विशेष प्रयास किया गया था। हमर लक्ष्य कार्यक्रम का उद््देष्य बोर्ड परीक्षा परिणाम में सुधार करना, प्रतियोगिता परीक्षा हेतु विद्यार्थियों को तैयार करना तथा षिक्षा गुणवत्ता में सुधार करने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित करना था। 
जिले के सातों विकासखण्ड में अंतागढ़ विकासखण्ड कक्षा 10वीं में 98 प्रतिषत विद्यार्थी उत्तीर्ण और कक्षा 12वीं की परीक्षा में 97.62 प्रषित विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर प्रथम स्थान प्राप्त किये। कक्षा 10वीं मे 101 विद्यालयों ने शत प्रतिषत परिणाम प्राप्त किये हैं, साथ ही 189 स्कूलों ने 90 प्रतिषत परीक्षा परिणाम प्राप्त किये है, जिसमें 4636 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में 37 विद्यालयों ने यह परिणाम हांसिल किये हैं, साथ ही 100 विद्यालयों ने 90 प्रतिषत परीक्षा परिणाम प्राप्त किये हैं, जिसमें 2870 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण किये हैं, यह पिछले 10 वर्षो का सर्वश्रेष्ट परिणाम है। राज्य के मेरिट सूची में कांकेर जिले से पांच बच्चों ने स्थान बनाये हैं वही जिले के 71 विद्यार्थी जेईई एडवांष चयनित हुए है, जो जिले के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने प्राचार्यों को संबोधित करते हुए कहा कि कक्षा में आने से पहले षिक्षकों को अध्ययन करने की आष्यकता है। प्रोजेक्टर के माध्यम से विद्यार्थियों को विषय संबंधी विडियों दिखायें ताकि बच्चे पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित हो सके। हमर लक्ष्य और अनुरोध कार्यक्रम निरंतर चलाई जाए, जिससे जिले के अधिक से अधिक विद्यार्थी मेरिट सूची में स्थान बना सके। कम अच्छे बच्चो को अधिक मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करने प्राचार्यों को समझाईष दी, जिससे वे पढ़ाई के ओर आकर्षित हो सके। उन्होंने प्राचार्यों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नियमित रूप से पालक-बालक सम्मेलन कराये और विद्यार्थियों का अनुभव पालको को साझा करें। उन्होंने सभी प्राचार्यों से कहा कि प्रत्येक षिक्षक सर्वश्रेष्ट परिणाम देने के लिए बेहरत कार्य करें। कार्यक्रम का संचालन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आतुरगांव के प्राचार्य संजीत श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, नोडल अधिकारी, सहित प्राचार्य गण उपस्थित थे। 




छत्तीसगढ़ समाचार TV

मीडिया क्रांति के इस युग में आपको छत्तीसगढ़ की सारी दिशाओं की हर छोटी-बड़ी खबर,खबर के पीछे की खबर और एक्सक्लूसिव विश्लेषण का ठिकाना है Chhattisgarh samachar tv का जल्द से जल्द सटीक सूचना के साथ उसके सभी आयामों से अवगत कराना ही हमारा लक्ष्य है जनसरोकार के लिए पत्रकारिता का एक नया युग हम लेकर आए हैं। हम जनता के प्यार-आशीर्वाद से Youtube में सबसे बेस्ट कंटेंट डिलीवर कर रहे हैं। youtube instagram facebook whatsapp

Post a Comment

Previous Post Next Post