टुमेश जायसवाल बेमेतरा- बेमेतरा में छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा 2023 में जिले के 4 हजार 300 परीक्षार्थी परीक्षा आज से दे रहे है यह परीक्षा लगातार तीन दिन 10, 11 व 12 जून को दो-दो पालियों में आयोजित होगी। इसके लिए जिला मुख्यालय सहित आसपास के शासकीय व निजी स्कूलों को मिलाकर कुल 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
जहां प्रशासन की ओर से परीक्षार्थियों के लिए बैठक व्यवस्था सहित अन्य जरूरी तैयारियां पहले ही कर ली गई है और आज प्रथम चरण शिक्षक भर्ती परीक्षा की शुरुआत सुबह 9:00 बजे से प्रारंभ हो गई है जो 12:15 बजे तक हुआ वहीं सहायक शिक्षक के लिए द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हुआ...जो शाम 5:15 बजे तक चलेगी वही परीक्षा में शामिल होने प्रवेश पत्र की मूल प्रति व पहचान पत्र की मूलप्रति साथ मे रखना अनिवार्य होगा।
Tags
शिक्षक भर्ती परीक्षा