गोलू मरकाम ब्यूरो प्रमुख नारायणपुर- शिवि डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा नारायणपुर जिले के ग्राम गढ़बेंगाल में फ्री मेडिकल कैंप, व सेनेटरी पैड वितरण कर माहवारी स्वच्छता दिवस मनाया गया। ज्ञात हो कि मासिक धर्म स्वच्छता दिवस 28 मई को प्रतिवर्ष मनाया जाने वाला एक अंतर्राष्ट्रीय जागरूकता दिवस है।
इसका उद्देश्य दुनिया भर में महिलाओं और लड़कियों के लिए अच्छे मासिक धर्म स्वच्छता प्रबंधन (एमएचएम) के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। यह दिन महिलाओं और लड़कियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने, स्वच्छ मासिक धर्म प्रथाओं के उनके अधिकारों की वकालत करने और मासिक धर्म से जुड़े सामाजिक कलंक और वर्जनाओं को दूर करने का एक अवसर है , यह दुखद है कि आज भी महिलाएं इस विषय पर बात करने से हिचकती है और अपने स्वास्थ्य से खिलवाड़ करती हैं।
यह भी देखा गया है कि महिलायें माहवारी से जुडी समस्याओं से जुझती हैं लेकिन चुप रहती हैं जब तक समस्या गंभीर रूप ना ले ले। शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी द्वारा माहवारी स्वच्छता दिवस जागरूकता अभियान जिसमे डाक्टरों द्वारा माहवारी स्वच्छता के बारे में एवं स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। सेनेटरी पैड की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी गई। स्वास्थ्य परीक्षण से संबंधित बी पी, सर्दी, खांसी, हाथ पैर दर्द, शुगर, ब्लड टेस्ट, का परीक्षण किया गया। इस कैंप के मध्यम से शिवी संस्था ने माहवारी स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया । इस दौरान नारायणपुर जिला हॉस्पिटल से डॉ. शिवांगी, डॉ. एकता चिकित्सा अधिकारी, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक, अधिकारी टाकेस्वरी सोरी, तृप्ति गजेंद्र, उमेश्वरी केवट, जिला प्रोग्राम प्रबंधक राजीव सिंह, ब्लाक प्रोग्राम प्रबंधक ईश्वर कुजूर, शिवी डेवलपमेंट सोसाइटी की टीम शेख सफ़ीना प्रोगाम कॉर्डिनेटर दिल्ली, भामिनी सहायक प्रोग्रामर कांकेर, ईस्वान पटेल,कोंडागांव, कविता शिंहसर कांकेर, गीतांजलि ठाकुर नारायणपुर, इस जागरूकता अभियान में गढ़बेंगाल एवं आस पास गांव के सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं उपस्थित रहीं।
Tags
स्वच्छता दिवस मनाया