दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विख्यात समाज सेवी संस्था "जन सहयोग " द्वारा अपने अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के नेतृत्व में चल रहे दूध नदी के स्वच्छता अभियान के अंतर्गत आज शहर के मध्य राजापारा स्टॉप डेम क्षेत्र में लगभग 100 मीटर के दायरे में सुबह सवेरे से ज़ोरदार सफ़ाई अभियान चलाया गया, जिसमें भारी मात्रा में कचरे का निष्पादन किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्टॉप डेम में कचरा फंसने के कारण ही बरसात के दिनों में दूध नदी की बाढ़ का पानी फैल कर पुराने बस स्टैंड तथा मेन रोड में भर जाया करता है और लोगों का लाखों का नुकसान होता है । जन सहयोग संस्था ने इस पर विचार किया और निश्चित किया कि यदि स्टॉप डेम एरिया में झाड़ियों तथा अन्य कचरा वस्तुओं को नहीं रहने दिया जाए और सफाई होती रहे, तो बाढ़ का अधिकतर पानी बिना रुकावट के बह जाएगा और नदी की बाढ़ का संकट कम हो जाएगा, इसीलिए आज "जन सहयोग" के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी तथा उनके साथियों ने स्टॉप डेम स्तंभों के मध्य फंसे हुए कई बोरे कबाड़ सामान, दारू की बोतलें, बेशर्म की झाड़ियां आदि कचरा साफ़ कर उसका नदी किनारे सुरक्षित स्थान पर निष्पादन कर दिया गया। आसपास के लोगों तथा व्यापारियों को दूध नदी तथा उसके राजापारा स्टॉप डेम के आसपास कचरा नहीं फेंकने की समझाइश दी गई ।आज के सफाई अभियान में जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी के अलावा उनके नौजवान समाजसेवी साथियों में बल्लू राम यादव, प्रवीणकुमार गुप्ता, संतू रजक, प्रतीक पटेल, उत्तम मिश्रा तथा भूपेंद्र यादव ने उत्साह पूर्वक भाग लिया । एक लंबे अरसे के बाद स्टॉप डेम एरिया में स्वच्छता देखकर कांकेर शहर के नागरिकों में आश्चर्य के साथ हर्ष व्याप्त हो गया।
Tags
सफ़ाई अभियान