दिनेश साहू की रिपोर्ट चारामा- नगर पंचायत से होकर गुजरने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरर चौक में स्थित ट्रेफिक सिगनल लाईट लम्बे अर्से से बंद पड़ी है । सड़क पर ट्रैफिक सिग्नल लाईट लगभग पांच साल पहले लगाई गई थी जो लगाने के बाद कुछ दिन ही सही चलने के बाद से ही बंद पड़ी हुई है ट्रैफिक सिग्नल लाईट को ठीक करवाने के लिए अभी तक कोई भी पहल नहीं की गयी है।
जिसके चलते आए दिन बड़ी बड़ी वाहनो की चपेट में आ कर लोग घायल हो रहे हैं ।चारामा शहर का यह बेहद असुरक्षित चौक बताया जा रहा है जहां पर के ट्रैफिक सिग्नल लाईट को ठीक-ठाक कराने की जरुरत है । 02 मई को भी सुबह लगभग 7 बजे के करीब चांवड़ी निवासी एक पढ़ने वाली युवती पूनम पटेल पिता राम खिलावन पटेल उसी चौक पर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई है जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे उपचार के लिए धमतरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है युवती को अब तक होश नहीं आया है वहीं पीड़ित परिवार की ओर से घटना के बाद से अब तक पुलिस थाने में मामला दर्ज नहीं करवाया गया है ।
Tags
लापरवाह सिस्टम