मनीराम सिन्हा नरहरपुर- महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी अधिनियम, केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को प्रतिवर्ष कम से कम 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाता है । इस योजना अंतर्गत ग्रामीणों की आजीविका वृद्धि के लिए डबरी, समतलीकरण, पशु शेड निर्माण एवं पौधारोपण जैसे कई कार्य ग्राम पंचायतो के द्वारा मेट एवं रोजगार सहायको के माध्यम से किया जाता है।
इन्ही कार्यो के गुणवत्ता विकास हेतु जनपद पंचायत नरहरपुर, मनरेगा शाखा नरहरपुर एवं प्रदान संस्था द्वार नरहरपुर विकासखंड के सभी नए एवं महिला मेटो का प्रशिक्षण दिनांक 22 एवं 23 मई को सरोना एवं दुधावा तथा 25 एवं 26 मई को सुरही एवं उमरादाह में किया गया जिसमे कुल 215 मेटो ने हिस्सा लिया एवं मनरेगा के विभिन्न संरचनाओं की तकनिकी समझ विकसित की । हाई इपक्ट मेगा वाटरशेड परियोजना अंतर्गत विकासखंड नरहरपुर में प्रति वर्ष जनपद पंचायत नरहरपुर एवं प्रदान संस्था द्वारा कार्यो की गुणवत्ता में विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि ग्रामीणों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके । प्रशिक्षण के माध्यम से मेटो को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार ग्यारंटी अधिनियम की जानकारी एवं इसके अंतर्गत होने वाले विभिन्न कार्यो को विस्तार से बताया गया तथा इसका नाप झोक करने का तरीका, नए कार्यों के स्वीकृति के लिए आवश्यक दस्तावेज एवं जॉब कार्ड सम्बंधित समस्त तकनिकी जानकारी प्रदान की गयी ।
इस प्रशिक्षण में प्रदान संस्था से नितिन कुमार, अनुराग कुमार, शुभम सेन, हेमंत देवांगन, प्रदीप, विजय, हिमाशु, मन्नू, भोला एवं जनपद पंचायत नरहरपुर से तकनिकी सहायक हेमंत ध्रुव, कार्यक्रम अधिकारी राहुल तारक, सुरही ग्राम रोजगार सहायक संतोष एवं उमरादाह ग्राम रोजगार सहायक मन्नू राम प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे ।
Tags
जानकारी बताया