दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य एवं जिला वनोपज संघ कांकेर के अध्यक्ष नितिन पोटाई को ग्राम बागोड़ तहसील नरहरपुर के किसानों ने बारिश के दिनों में महानदी में आने वाले बाढ़ और उससे होने वाले नुकसान एवं ग्राम के समस्याओं के संबंध में अवगत कराने पर वे तत्काल महानदी पर निर्मित एनीकट से प्रभावित होने वाले किसानों से मुलाकत की तथा सिंचाई विभाग द्वारा बागोड़ और दसपुर के सीमा पर महानदी पर बनाये गये एनीकट का निरीक्षण किया तथा उपस्थित किसानों से बातचीत की तथा सिंचाई विभाग के अनुविभागीय अधिकारी से भी इस संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त की।
वहां पर उपस्थित किसानों ने अ.ज.जा आयोग सदस्य नितिन पोटाई को बताया कि महानदी पर दुधावा जलाशय से बारिश के दिनों में अधिक पानी छोड़ने से ग्राम के किसानों का लगभग 300 एकड़ भूमि में लगी फसल क्षतिग्रस्त होती है। अभी वर्तमान में लगभग 200 एकड़ भूमि में लगी फसल का नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि एनीकट की उंचाई 1.50 मीटर कम करने से पानी का बहाव कम हो जायेगा और नुकसान की संभावना कम होगी। इस संबंध में किसानों के द्वारा पहले भी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया था। इसके बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। जिससे स्थिति ज्यो का त्यों बनी हुई है, और वर्षा ऋतु में फिर से धान की फसल का नुकसान होने की संभावना है। किसानों की मांग है कि जब तक एनीकट की दीवार को कम नहीं किया जाता है, तब तक प्रस्तावित कृषकों को राहत राशि के रूप में प्रति एकड़ 15 क्विंटल धान के राशि के बराबर प्रदान किया जावे।
अ.ज.जा आयोग सदस्य नितिन पोटाई ने किसानों की बातों को गंभीरता से सुना तथा कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के हितैषी है। निश्चित ही यह समस्या उन तक पहुंचने से निराकरण के लिए सार्थक प्रयास करेंगे। श्री पोटाई ने कहा कि वे स्वयं इस मुद्दे को लेकर काफी गंभीर है वे इस विषय पर प्रदेश के सिंचाई मंत्री एवं मुख्यमंत्री से मिलकर भी यहां के समस्याओं को रखेंगे तथा किसानों को बाढ़ से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए अपनी ओर से भरपुर प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य हेमलाल मरकाम, सरपंच बलदेव ठाकुर, ग्राम पटेल देवचन्द जैन, हरि कोर्राम, धनराज सिंह ठाकुर, रघुवीर सिंह ठाकुर, बिहारी केराम, टेश्वर जैन, सुरेन्द्र पोडेटी, खमन लाल साहू, प्रदीप नागडौने के साथ अन्य ग्रामवासी उपस्थित थे।
Tags
किसानों से की चर्चा