दीपक पुड़ो छत्तीसगढ़ समाचार TV- विभिन्न मांगों को लेकर पटवारियों का आंदोलन शनिवार को छठवें दिन भी जारी रहा भानुप्रतायपुर धरना स्थल पर प्रान्तीय पदाधिकारी राजस्व पटवारी संघ के हड़ताल को अधिक उग्र रूप देने उपस्थित हुऐ प्रांत अध्यक्ष भागवत कश्यप, कार्यकारी अध्यक्ष ज्योतिष सबै, कोषाअध्यक्ष संतीश चन्द्राकर, प्रचार मंत्री अभिषेक माली व संभाग अध्यक्ष बिलासपुर अशोक बंजारे उपस्थित होकर पटवारियों के हड़ताल को संबोधित करते हुऐं कहा कि सरकार हमे बार-बार धोखा दे रही है।
हमारी माँगो को पूरा करने का बार बार दिलासा देकर माँगे अब तब पूरा नही कर रही है। हमारे पटवारी उसी पद पर रिटायर हो रहे है। लेकिन उनको प्रमोशन नहीं दे रही है। राजस्व रिकार्ड आनलाईन कर दिया गया है लेकिन आज तक किसी पटवारी को कम्प्यूटर लेपटाप या स्क्रेनर नही दिया है। इस बार जब 'नही मानी जाती है। हमारे द्वारा हड़ताल बंद नहीं किया जायेगा, चाहे इसके लिए हमे रायपुर में रैली या अनशन ही क्यों न करना पड़े पूरे कार्यक्रम मे जिले भर के पटवारी शामिल रहे। पटवारियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से उनके द्वारा संपादित किए जाने वाले आ जाती निवास के साथ-साथ अन्य शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है जिसे ग्रामीण काफी परेशान है वहीं वर्तमान में खरीफ फसल की सीजन के लिए खाद बीज रेड हेतु पटवारियों की अति आवश्यक है इसके अलावा सीमांकन नामांतरण होती एवं अन्य कार्य के लिए पटवारियों के बिना संभव नहीं है धरना स्थल पर जिलेभर के पटवारी उपस्थित थे जिसमें दुर्गुकोंदल के पटवारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित थे।
Tags
पटवारी संघ हड़ताल