महेंद्र शर्मा बन्टी की रिपोर्ट- बनारस कि बीएचयू यूनिवर्सिटी में फ़ोरबाइनरी टेक्नोलॉजीज के बिज़नेश डेवलपमेंट हेड अलंकृत शर्मा ने एआईसी चैम्बर में दिया प्रोफेशनल कांफ्रेंस। कांफ्रेंस का मक़सद लोगो को डिजिटल वर्ल्ड से रूबा रू करना रखा गया था। इस कांफ्रेंस में लगभग 2000 लोगो ने हिस्सा लिया। आज के इस आधुनिक दौर में भी बिज़नेस ओनर्स बिना किसी डिजिटल प्रमोशन के काम करने को इचुक हैं।
इस कांफ्रेंस के माध्यम से उन सभी उपस्थित लोगो को समझाया गया कि किस तरीक़े से अपने बिज़नेस को डिजिटल माध्यम के द्वारा और बढ़ाया जा सकता है। लोगो ने कांफ्रेंस के बाद फ़ोरबाइनरी टेक्नोलॉजीज की पूरी टीम को और कंपनी के सीईओ श्रेय सिंह का आभार वक्त किया। बीएचयू जैसे बड़े संस्थान में किए इस कांफ्रेंस कि प्रशंसा पूरे प्रदेश में हो रही है। फ़ोरबाइनरी टेक्नोलॉजीज एक इंडटन ऐप मेकिंग प्लेटफ़ॉर्म हैं जो 2016 से निरंतर पूरे देश में काम कर रही हैं। लगभग 6000 से जायदा गूगल ऐप्स प्ले स्टोर में लाइव हैं। जिसमे 3000 से जायदा ऐप यूजर हैं।
Tags
कांफ्रेंस